हरदोई। माधौगंज क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के ससुरालीजनों ने संतान न होने से दुखी हो फांसी लगाकर जान देने की बात बताई है, पर मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।
कासिमपुर क्षेत्र के हसनापुर निवासी नन्हेलाल की पुत्री अनुपमा (25) की शादी चार वर्ष पूर्व माधौगंज क्षेत्र के भभूती तकिया निवासी सुशील के साथ हुई थी। सुशील अपना कारोबार करते हैं। शादी के बाद अनुपमा के कोई संतान नहीं हुई, जिससे वह परेशान भी रहती थी। शुक्रवार की रात उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर फांसी पर लटकता मिला। हालांकि, ससुरालीजनों का कहना था कि अनुपमा के कोई संतान नहीं हुई और उसी से दुखी होकर उसने जान दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतका के पिता ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
पिता का कहना है कि सुशील के बड़े भाई नरेंद्र फार्मेसिस्ट हैं और बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान भी करते हैं। नरेंद्र सुशील को साझे में रखने को 50 हजार रुपए मांग रहे थे। सुशील अनुपमा से रुपए मांग रहे थे और उसी की खातिर परेशान करते थे। रुपए न देने पर ससुरालीजनों ने अनुपमा की हत्या कर उसका शव फांसी पर लटका दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम कराया। पुलिस आत्महत्या की बात कह रहा है। एसओ अशोक सोनकर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हादसे में मौतः शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरौनिया के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोर की मौत हो गई। ग्राम बरौनिया निवासी 17 वर्षीय वीरेंद्र कु मार साइकिल से दोपहर में पड़ोस के गांव मियांपुर आ रहा था। हरदोई की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी और फिर से उसे कुचलता हुआ चला गया।