मल्लावां (हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बांसा में चार घरों से चोरों ने नगदी, जेवर समेत अन्य सामान चोरी कर लिए, जिनकी कीमत दो लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। गांव के रामकुमार, रामऔतार, विजय कुमार, उमेश कुमार बीती रात अपने अपने घरों में सो रहे थे। इसी बीच चोर मौका पाकर छत से उनके मकान में उतर आए और चारों घरों से आलमारी व बक्से के ताले तोड़कर उनकी रखे कीमती जेवर समेत करीब दो लाख रुपए के सामान की चोरी कर फुर्र हो गए। सुबह गृहस्वामियों ने जब कमरों का सामान व बक्सों के ताले टूटे देखे तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो माह पूर्व गांव में ही आधा दर्जन घरों में चोरी हुई थी, जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई थाना पुलिस चोरी का आज तक खुलासा नहीं कर सकी। ऐसे में शाम होते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन जाता है और ग्रामीण सारी रात जाग जाग कर काटते रहते हैं।