हरदोई। गरीब एवं किसानों की समस्याएं हल करने के साथ ही शासन की विकास योजनाओं में भी तेजी लाए जाए। नहरों एवं कुलावों आदि की सफाई भी बरसात होने से पहले प्राथमिकता पर कराई जाए।
स्थानीय पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अरविंद सिंह गोप ने जनपद स्तरीय अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने जल निगम के अभियंता को नगर एवं गांव स्तर के खराब हैंडपंपों की मरम्मत तथा रिबोर होने वाले हैंडपंपों को भी प्राथमिकता पर रिबोर कराने को कहा।
मनरेगा कार्य के संबंध में गोप ने कहा कि इस मद में अभी धनराशि प्राप्त नहीं हुई है, इसलिए जिन गांवों में मनरेगा के तहत धनराशि उपलब्ध है वहां कार्य गुणवत्ता परक कराए। बिजली समस्या के संबंध में राज्यमंत्री ने कहा कि संडीला में आपूर्ति होने वाली विद्युत सप्लाई रोस्टर बनाकर दिन व रात में बराबर घंटे दी जाए। भीषण गर्मी को देखते हुए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई दी जाए। विकलांग पेंशन के संबंध में जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राकेश कुमार को निर्देश दिए कि जिले को विकलांग पेंशन का बजट मुहैया करा दिया गया है, तत्काल पेंशन विकलांगों के खाते में भेजना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी, पंचायत, आरईएस, मनरेगा आदि कार्यों की जानकारी अफसरों से ली। गोप ने डीएम अजय शुक्ला व सीडीओ एके द्विवेदी से कहा कि वह समस्त विभागों द्वारा कराए गए कार्यों का निरीक्षण करें तथा मानक के सापेक्ष कार्य न कराने वाले अफसरों पर कार्रवाई करें। बैठक में डीएफओ आरके त्रिपाठी, पीडी मिश्र, डीडीओ पीके सिंह, पूर्ति अधिकारी एसपी सिंह, जल निगम राकेश चौधरी आदि मौजूद थे।