हरदोई। शैक्षिक सत्र का शनिवार को समापन हो गया। परिषदीय स्कूलों में छुट्टी से बच्चों से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को खुशी हुई। स्कूलों में माता अभिभावक संघ की बैठक के बाद अवकाश घोषित कर दिया गया। वहीं निजी शिक्षण संस्थानों में बच्चों को परीक्षा फल वितरित किया गया।
शैक्षिक सत्र का 20 मई को समापन होता है, पर 20 मई को रविवार है, जिससे शनिवार को ही शैक्षिक सत्र का समापन कर दिया गया। जिले के सभी प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्कूलों में माता अभिभावक संघ की बैठक कर स्कूलों में अवकाश कर दिया गया। अवकाश की खुशी बच्चों को तो थी ही, पर उससे भी ज्यादा गैर जनपद से जिले में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को खुशी हुई। वहीं निजी स्कूलों में परीक्षाफल वितरण किया गया। विद्या देवी उच्चतर माध्यमिक स्कूल की प्रधानाचार्या विभा मिश्रा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। रफी अहमद किदवई इंटर कालेज के प्रवक्ता देश दीपक शुक्ला, राम सिंह ने भी बच्चों को पुरस्कृत किया।