पिहानी (हरदोई)। घर में शराब पी कर तमंचा लहराते उत्पात करने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया। वह शराब के नशे में अपने घर में अपनी बीवी व अन्य परिजनों के साथ मारपीट व गाली गलौज कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से तमंचा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।
मोहल्ला मुरीदखानी के मोहम्मद रईस ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र लईक अपराधी प्रवृत्ति का है। वह शनिवार को सुबह से ही दारू के नशे में घर में लोगों का न केवल गाली गलौच कर रहा है, बल्कि तमंचा हाथ में लहराते हुए सभी को भयभीत कर रहा है। उसने अपनी पत्नी को पीटने की कोशिश की, पर अन्य परिजनों ने उसे बचा लिया। इस युवक ने काफी देर तक मोहल्ला मुरीदखानी में उत्पात मचाए रखा। पुलिस ने लईक के पिता की तहरीर पर उसे शनिवार को उसके घर से उठा लिया। कार्रवाई के बाद उसे जेल भेजे जाने की तैयारी चल रही है। ज्ञात हो कि गिरफ्तार किया गया युवक कई मामलों में जेल जा चुका है। बताया गया कि पूर्व में इस पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। राहजनी के भी कई मामलों में यह पुलिस की पकड़ में आया था और एक बार यह पुलिस के सख्त पहरे को धता बताते हुए थाने से भी भाग निकला था। जूनियर स्कूल रोड पर एक टेलर की दुकान पर हंगामा कर चुका है और एक छात्रा से छेड़छाड़ का भी आरोपी रहा है।
पिहानी (हरदोई)। घर में शराब पी कर तमंचा लहराते उत्पात करने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया। वह शराब के नशे में अपने घर में अपनी बीवी व अन्य परिजनों के साथ मारपीट व गाली गलौज कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से तमंचा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।
मोहल्ला मुरीदखानी के मोहम्मद रईस ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र लईक अपराधी प्रवृत्ति का है। वह शनिवार को सुबह से ही दारू के नशे में घर में लोगों का न केवल गाली गलौच कर रहा है, बल्कि तमंचा हाथ में लहराते हुए सभी को भयभीत कर रहा है। उसने अपनी पत्नी को पीटने की कोशिश की, पर अन्य परिजनों ने उसे बचा लिया। इस युवक ने काफी देर तक मोहल्ला मुरीदखानी में उत्पात मचाए रखा। पुलिस ने लईक के पिता की तहरीर पर उसे शनिवार को उसके घर से उठा लिया। कार्रवाई के बाद उसे जेल भेजे जाने की तैयारी चल रही है। ज्ञात हो कि गिरफ्तार किया गया युवक कई मामलों में जेल जा चुका है। बताया गया कि पूर्व में इस पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। राहजनी के भी कई मामलों में यह पुलिस की पकड़ में आया था और एक बार यह पुलिस के सख्त पहरे को धता बताते हुए थाने से भी भाग निकला था। जूनियर स्कूल रोड पर एक टेलर की दुकान पर हंगामा कर चुका है और एक छात्रा से छेड़छाड़ का भी आरोपी रहा है।