हरदोई। मारपीट की दो घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को देकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोनार थाना क्षेत्र के मलबा अखवेलपुर निवासी ऋषीकांत का गांव के ही रोहित से विवाद हो गया। जिसको लेकर शुक्रवार की शाम उन लोगों ने ऋषीकांत को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं एक अन्य घटना में कहासुनी को लेकर हुए विवाद में चाचा भतीजे घायल कर दिए गए। बताया जाता है कि लालपुर निवासी चंद्रपाल (30) व चाचा सुखराम का शिशुपाल से कुछ विवाद हो गया था। शुक्रवार को शिशुपाल के घर दावत थी, उस समय तो कोई बात नहीं हुई, पर शनिवार की सुबह शिशुपाल ने अपने साले अंटा निवासी लालजी और साथियों के साथ मिलकर चाचा भतीजे को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को देकर घायलों को उपचार को जिला अस्पताल लाया गया है।