बिलग्राम। पति-पत्नी के बीच सरेआम तहसील परिसर में हुई मारपीट व हंगामे में मजमा लग गया। मामले की जानकारी पर सीओ ने हालात को संभालते हुए पुलिस बुलाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों को शांति भंग के अंदेशे में निरुद्ध किया है। तहसील परिसर में वकीलों के चैंबर में नूरपुर हथौड़ा के जंगबहादुर और उनकी पत्नी कृष्णावती के बीच संघर्ष होने के दौरान गाली गलौज व मारपीट होने लगी, जिससे लोगों का मजमा लग गया। दोनों के बीच मारपीट व गाली गलौज होने की सूचना पर सीओ मधुवन सिंह मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराकर दोनों को एक दूसरे अलग किया। पूछताछ में पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला निकला। पति ने बताया कि दोनों 10 वर्षों से साथ साथ रहते है, इस दौरान पत्नी ने उसका काफी पैसा खर्च करा दिया और अब वह उसकी जांच करा रही है। जिससे वह तारीख में तहसील आया था, उसी दौरान कृष्णावती व उसके साथ आए लोगों ने उससे मारपीट की। वहीं दूसरी ओर कृष्णावती ने बताया कि जंगबहादुर उसके पुत्र को अपने साथ नहीं रख रहा, जिससे वह ज्यादती और मारपीट करता है। आज भी उसने गाली गलौज कर मारपीट करके हंगामा किया है। दारोगा जावेद इकबाल ने दोनों पर शांतिभंग के अंदेशे में चालान भेजने की जानकारी दी है।