सवायजपुर। कस्बा स्थित 33/11केवी विद्युत सब स्टेशन में लगे उपकरणों में आए दिन खराबी से आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं तहसील मुख्यालय को तीन से चार घंटे ही आपूर्ति मिल रही है।
उपकेंद्र में लगी तीन पीसीवी में एक इनकमिंग व दो आउट गोइंग कार्य कर रही है। टाउन फीडर डायरेक्ट चल रहा है। रूपापुर फीडर की रिले खराब है, एक मशीन टाउन व सहिजना के लिए मांग के बाद भी विभाग द्वारा न भेजने से लगी मशीनों पर अधिक लोड पर मशीनें फुं क जाती हैं। ट्रांसफार्मर 5 एमबीए का होने के बाद भी उपकरणों में खराबी से लोकल फाल्ट हो जाता है। इस समय दिन का हफ्ता चालू है बीते रविवार को कुल सात घंटा 35 मिनट आपूर्ति मिली, लेकिन लोकल फ ाल्ट से लोगों को मात्र दो घंटा ही आपूर्ति मिल सकी। सोमवार को 2 घंटा 10 मिनट, मंगलवार को पांच घंटे, बुधवार को चार घंटा तथा गुरुवार को 3 घंटा 50 मिनट, शुक्रवार को बामुश्किल 4.30 घंटे सुचारु रूप से सप्लाई उपभोक्ताओं को नसीब हो सकी। क्षेत्र के सवायजपुर, कौशिका, सरायराघव, नगरा कन्हारी में लगे ट्रांसफार्मर खराब होने से आपूर्ति बाधित है, वहीं नलकूप बंद होने से सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है। इधर, नकटौरा में मुख्य मार्ग पर दो पोल तारोें सहित क्षतिग्रस्त अवस्था में बीते बीस दिनों से जमीन पर पड़े हैं। ग्रामीणों द्वारा पोल खड़े करने को विभाग से कई बार कहा गया, पर सुनवाई नहीं हुई। इन पोलों से आवागमन मेें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जेई वीके रस्तोगी ने जल्द ही नए पोल लगवा आपूर्ति चालू कराने की बात कहीं।