हरदोई। बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में किं डर गार्टेन सेक्शन के बच्चों ने पिंक डे सेलिब्रेशन डे पर खूब मस्ती की। इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
डांसिंग, पेंटिंग, एक्टिविटीज, थम्ब पेंटिंग, पेस्टिंग, लीफ पेंटिंग, रेसिग, टाफी रेस, फ्राग रेस, टिवन आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें रुद्रांश, रिशी, अग्रिमा, सुरभी, आस्था, अदिशा, मानवी, अनमोल, देवांश आदि ने भाग लिया। मीनाक्षी, अपूर्वा, मोनिका, अफरीन, शिवानी, जेबा, प्रभा सिंह, अंजू आनंद आदि शिक्षिकाओं के साथ प्रधानाचार्या कीर्ती सिंह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उधर अंग्रेजी में आयोजित वाद विवाद प्रतियोेगिता में जूनियर वर्ग से आद्रिका पांडेय, समीक्षा दीक्षित, वंशिका तथा सीनियर से स्वतंत्र तिवारी, सैफ अली खान, स्रजन श्रीवास्तव ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में अदिति गौड़, सहदेव सिंह, कनुप्रिया सिंह, सुशील त्रिपाठी, राजेश सिंह आदि थे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय मौजूद थे।