हरदोई। शुक्रवार को भी मौसम के मिजाज कड़क रहे, जिसके कारण तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। आलम यह हुआ कि दोपहरी का समय लोगों के लिए काटना मुश्किल हो गया और पैदल राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग धूप से बचने के लिए तरह तरह के उपाय करते नजर आए। इस बाबत मौसम वेधशाला के प्रभारी जय शंकर मिश्र ने बताया कि आज तापमान का अधिकतम स्तर 38.6 तथा न्यूनतम 28.0 दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि तेज धूप के साथ ही चली गर्म हवाओं से लोगों को खासी परेशानी हुई। ज्ञात हो कि एक ओर जहां गर्मी बढ़ रही, तो दूसरी ओर बिजली की कटौती से लोगों को दोहरी दिक्कत हो रही है और लोगों की रातों की नींद तथा दिन का चैन छिन सा गया है।