हरदोई। शाहजहांपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक कार को छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद घायल काफी देर तक मौके पर पड़े तड़पते रहे।
काफी समय बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा शव कब्जे में ले लिया। कोतवाली देहात क्षेत्र के चरौली के संतराम (48) खेतीबाड़ी करते थे। शुक्रवार सुबह वह परिवार के ही अपने भतीजे सत्यप्रकाश के साथ शाहाबाद क्षेत्र के सुआपुर स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। बाइक चला रहे थे। हरदोई शाहजहांपुर मार्ग पर ककवाही के पास बाइक की सामने से आ रही एक कार भिड़ंत हो गई। दोनों की गति काफी ज्यादा थी, जिससे पीछे बैठे संतराम काफी दूर जा गिरे और सिर के बल गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सत्यप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद दोनों काफी देर तक मौके पर ही पड़े रहे, पर किसी ने कोई मदद नहीं की। घटना की सूचना जब कुछ दूर स्थित गांव पहुंची, तो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर आ गई। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने संतराम के शव का पंचनामा करा शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।