पिहानी (हरदोई)। टड़ियावां क्षेत्र की महिला ने पिहानी थाने में तैनात सिपाही पर यौन शोषण का आरोप लगा कर सनसनी फैला दी है। उक्त सिपाही जब टड़ियावां में तैनात था, तभी से उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता आया है। अब शादी की बात पर वह कतरा रहा है।
पीड़िता ने शुक्रवार को एसओ पिहानी से सिपाही पर कार्रवाई की मांग की। उसने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग करते हुए धमकी दी कि यदि कार्रवाई न हुई तो वह एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगी। टड़ियावां थानाक्षेत्र के ग्राम अलीशाबाद की युवती ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा कि लगभग 5-6 वर्ष पूर्व सिपाही थाना टड़ियावां में तैनात था। तब वह किसी मामले की रिपोर्ट लिखाने थाने गई, तब से उक्त सिपाही उसके पीछे पड़ गया। उसने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा। महिला द्वारा मना करने पर अपना सिर ईंट से फोड़ कर जान देने की कोशिश की थी। तब से वह 3 वर्ष तक टड़ियावां फिर थाना माधौगंज और इन दिनों पिहानी थाने में उसे पत्नी के रूप में रखता रहा। आरोपी सिपाही ने महिला को धोखा दिया और शादी की बात पर छुट्टी ले कर घर चला जाता है। महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि यदि उसे इंसाफ न मिला तो वह एसपी आफिस के सामने आत्मदाह कर जीवन खत्म कर लेगी। एसओ पिहानी विजय यादव ने शुक्रवार को महिला की पूरी दास्तान सुनने के बाद कहा कि वह मामले को अफसरों के संज्ञान में लाएंगे। ज्ञात हो कि दस दिन की छुट्टी पर चल रहे उक्त सिपाही की छुट्टियां शुक्रवार को खत्म हो रही हैं। महिला थाने में ही डेरा डाले थी।
पिहानी (हरदोई)। टड़ियावां क्षेत्र की महिला ने पिहानी थाने में तैनात सिपाही पर यौन शोषण का आरोप लगा कर सनसनी फैला दी है। उक्त सिपाही जब टड़ियावां में तैनात था, तभी से उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता आया है। अब शादी की बात पर वह कतरा रहा है।
पीड़िता ने शुक्रवार को एसओ पिहानी से सिपाही पर कार्रवाई की मांग की। उसने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग करते हुए धमकी दी कि यदि कार्रवाई न हुई तो वह एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगी। टड़ियावां थानाक्षेत्र के ग्राम अलीशाबाद की युवती ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा कि लगभग 5-6 वर्ष पूर्व सिपाही थाना टड़ियावां में तैनात था। तब वह किसी मामले की रिपोर्ट लिखाने थाने गई, तब से उक्त सिपाही उसके पीछे पड़ गया। उसने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा। महिला द्वारा मना करने पर अपना सिर ईंट से फोड़ कर जान देने की कोशिश की थी। तब से वह 3 वर्ष तक टड़ियावां फिर थाना माधौगंज और इन दिनों पिहानी थाने में उसे पत्नी के रूप में रखता रहा। आरोपी सिपाही ने महिला को धोखा दिया और शादी की बात पर छुट्टी ले कर घर चला जाता है। महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि यदि उसे इंसाफ न मिला तो वह एसपी आफिस के सामने आत्मदाह कर जीवन खत्म कर लेगी। एसओ पिहानी विजय यादव ने शुक्रवार को महिला की पूरी दास्तान सुनने के बाद कहा कि वह मामले को अफसरों के संज्ञान में लाएंगे। ज्ञात हो कि दस दिन की छुट्टी पर चल रहे उक्त सिपाही की छुट्टियां शुक्रवार को खत्म हो रही हैं। महिला थाने में ही डेरा डाले थी।