पिहानी (हरदोई)।
सीन-एक। स्थान: मंडी परिसर स्थित पीसीएफ केंद्र। समय- सवा दो बजे। मजदूर और कांटा-बांट गायब। प्रभारी नदारद। एक किसान चारपाई पर सो रहे हैं और आहट पर उठ बैठे। आंखें लाल। नाम पूछने पर गुरुविंदर सिंह, वाजिदनगर बताया। कहा, सोना-जागना सब हराम हो गया है। पिछले 20 दिनों से गेहूं की रखवाली करते ऊब गए हैं। पानी लगाने का समय मंडी में बीत रहा है और खेतों में गन्ना सूख रहा है। धान की बुआई भी पिछड़ सकती है। पशुओं के चारे और पानी का संकट भी बढ़ गया है। इसके अलावा मंडी में जसवंत सिंह संतरहा, वस्सन सिंह अब्दुल्लानगर, जसवंत सिंह अंयारी व हैप्पी सिंह आदि ने बताया कि आढ़ती प्रति कुंतल 110 रुपए की मांग कर रहे हैं। हम लोग 50 तक देने को राजी हैं, पर सरकारी केंद्रों पर बारदाना न होने से आढ़तिये हमारी मजबूरी भांप रहे हैं और फायदा उठाने की फिराक में हैं।
सीन-दो। स्थान- कर्मचारी कल्याण निगम केंद्र। समय: 2.25 बजे। मुंशी और दो लोग कुछ हिसाब-किताब करते मिले। तौल को लगा कांटा-बांट महज शो पीस बना मिला। यहां भी कल से बारदाना खत्म हो गया। प्रभारी गायब थे। पूछने पर मुंशी ने बताया कि बारदाना लेने गए हैं। 17 मई तक की तौल बताते हुए कहा कि 10 हजार 237 कुंतल 50 किलो गेहूं खरीदा जा चुका है। यहां कोई किसान नजर नहीं आया।
सीन-तीन। स्थान- एसएफसी केंद्र। समय-ढाई बजे। केंद्र पर खरीदा जा चुका गेहूं गोदाम में भेजने को ट्रक पर लोड किया जा रहा है। एक पेड़ के नीचे केंद्र प्रभारी अपने दो तीन साथियों व एक नेता और एक कारोबारी के साथ बैठे हैं। यहां भी कल से बारदाना खत्म होने से तौल बंद हो गई। प्रभारी ने बारदाना मुहैया होते ही तौल शुरू कराने की बात कही।
सीन-चार। स्थान-नरेश एंड ब्रदर्स सेंटर। समय- 2.40 बजे। सेंटर पर सन्नाटा पसरा है। गेहूं खुले आसमान तले लगा है और बैनर हवा में उड़ रहा। तुषार ट्रेडर्स पर तौल हो रही है। किसानों तोताराम व अन्य ने बताया कि आढ़तियों के आने से राहत है। गाजी इंडस्ट्रीज सेंटर पर किसानों का गेहूं उतर रहा है। मां वैष्णो अन्न भंडार के सेंटर पर प्रभारी आराम फरमा रहे हैं। सेंटर पर तौल होती मिली। आढ़तियों ने बताया कि वे एक दिन में 160 कुंतल से ज्यादा की खरीद नहीं कर सकते हैं। नरेश एंड ब्रदर्स सेंटर गत 16 मई से अब तक 480 कुंतल गेहूं खरीद चुका है। तुषार ट्रेडर्स नौ मई से अब तक एक हजार कुंतल गेहूं की खरीद कर चुका है। मां वैष्णो सेंटर पर 320 कुंतल की तौल होने की सूचना प्रभारी ने दी। आढ़तियों के सेंटर शुरू होने से मंडी में खासी चहल-पहल दिखी।