संडीला (हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र के गांव पकरियाहार मजरा मोहम्मदपुर वेलवारान में शौच को बाग में गई किशोरी के साथ गांव के युवक ने जबरन दुष्कर्म किया और फरार हो गया। गुरुवार को बेटी को लेकर कोतवाली पहुंचे पिता ने आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
मजरा मोहम्मदपुर वेलवारान के रामू की 14 वर्षीय पुत्री राखी (दोनों नाम काल्पनिक) मंगलवार की शाम सात बजे गांव के बाहर बाग में शौच को गई थी। बाग में पहले से मौजूद यदुनाथ उर्फ तुलई ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म क रने लगा। किशोरी की चीख सुन मौजूद ग्रामीण उसे ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख यदुनाथ किशोरी को छोड़कर भाग गया। ग्रामीण राखी को लेकर उसके घर पहुंचे और घटना की जानकारी पिता को दी। इधर, लड़की की हालत बिगड़ने लगी, इस पर पिता गुरुवार शाम करीब छह बजे राखी को लेकर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पिता की तहरीर पर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण को भेज दिया गया।
संडीला (हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र के गांव पकरियाहार मजरा मोहम्मदपुर वेलवारान में शौच को बाग में गई किशोरी के साथ गांव के युवक ने जबरन दुष्कर्म किया और फरार हो गया। गुरुवार को बेटी को लेकर कोतवाली पहुंचे पिता ने आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
मजरा मोहम्मदपुर वेलवारान के रामू की 14 वर्षीय पुत्री राखी (दोनों नाम काल्पनिक) मंगलवार की शाम सात बजे गांव के बाहर बाग में शौच को गई थी। बाग में पहले से मौजूद यदुनाथ उर्फ तुलई ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म क रने लगा। किशोरी की चीख सुन मौजूद ग्रामीण उसे ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख यदुनाथ किशोरी को छोड़कर भाग गया। ग्रामीण राखी को लेकर उसके घर पहुंचे और घटना की जानकारी पिता को दी। इधर, लड़की की हालत बिगड़ने लगी, इस पर पिता गुरुवार शाम करीब छह बजे राखी को लेकर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पिता की तहरीर पर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण को भेज दिया गया।