हरदोई। मंगलवार की शाम को जगदीशपुर जा रही बस के पलटने में घायल यात्रियों ने घटनास्थल पर ही उनको लूटने और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा भी कोई सहायता न करने, बल्कि घायलों को ही वहां गाली गालौज करके भगाने का आरोप लगाया है।
यात्रियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर जांच कराकर आरोपियों पर कार्रवाई करने एवं उनका सामान वापस दिलाने की मांग की है। कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे संजय, वंदना, राम देवी, आशा, सुनीता आदि ने बताया कि वह हरदोई मुख्यालय से मंगलवार की शाम को लगभग सात बजे जगदीशपुर जा रहे थे, तभी गाड़ी भट्ठे के पास एक साइकिल सवार को बचाने से पलट गई। बस में बैठी सभी सवारियां घायल हो गई, जिसका फायदा उठाकर गांव के आसपास के लोग उनको लूट कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 100 नंबर पर फोन भी किया और पुलिस आई भी।
पर, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों में एक सिपाही ने सभी घायलों को अपशब्द कहकर भगा दिया। यही नहीं डाक्टरी परीक्षण तक नहीं कराया गया। सिटी मजिस्ट्रेट बद्रीनाथ सिंह को दिए शिकायती पत्र में दीपक, रामू, समर सिंह, सुनीता आदि ने अपने मोबाइल भी लूटने की बात कहीं और उनके द्वारा अपने नंबर भी दिए गए। इस मौके पर जयकोरा, कलावती, मंजू, बृजेश, दीपक, रामू, राजेश, मुन्नी सिंह, अमर सिंह, समर सिंह, हरिनाम सिंह, गोपाल सिंह, अनिल आदि मौजूद थे।