हरदोई। शराबियों के विरुद्ध बुधवार की रात पुलिस ने चार घंटे अभियान चलाया। सड़कों पर उत्पात करने और चौराहों पर खड़े होकर शराब पीने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में 65 लीटर शराब बरामद कर 44 शराबियों को हिरासत में लेकर उन पर कार्रवाई की गई।
उधर, जिला अस्पताल में शराब पीकर हंगामा करने वाले बंदी रक्षक को निलंबित कर उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शहर में चौराहों पर खड़े होकर शराब पीने और उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई में सीओ सिटी राजेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया। बुधवार शाम सात बजे से रात 11 बजे तक चले अभियान में पुलिस ने चौराहों, सार्वजनिक स्थानों के आसपास खड़े होकर शराब पीने वालों की धरपकड़ शुरू की तो खलबली मच गई। अभियान में 44 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने उनके विरुद्ध कार्रवाई की। चार घंटे के इस अभियान में 65 लीटर शराब बरामद की गई। एएसपी राकेश शंकर ने बताया कि पुलिस अभियान जारी रहेगा और शराब के नशे की आड़ में उत्पात करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बुधवार की रात जिला अस्पताल के वार्ड संख्या चार में बंदी की सुरक्षा में तैनात बंदी रक्षक को सुमन सिंह के शराब पीकर हंगामा करने को गंभीरता से लेते हुए जेल अधीक्षक डॉक्टर एसआर सिंह ने निलंबित कर दिया है। सिंह ने बताया कि बंदी रक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।