{"_id":"77534","slug":"Hardoi-77534-37","type":"story","status":"publish","title_hn":"आठ खिलाड़ियों को मिली स्कालरशिप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आठ खिलाड़ियों को मिली स्कालरशिप
Hardoi
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
हरदोई। जूडो व पावर लिफ्टिंग खेल में जिले के आठ होनहारों को खेल विभाग द्वारा स्कालरशिप प्रदान की गई है। डीएम ने इन खिलाड़ियों को स्कालरशिप प्रदान करते हुए ऐसे ही अपना व अपने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते रहने को कहा।
पुरस्कार पाने वालों में जूडो के खिलाड़ी अनुपम पाल को 25 हजार, जूडो के ही गौरव अवस्थी को 25 हजार, अजीत अवस्थी 25 हजार, प्रियंका अवस्थी को 10 हजार, प्रियांशु अवस्थी को 15 हजार, पावर लिफ्टिंग में गीता पांडे को 60 हजार, श्रेया बाजपेई को 15 हजार एवं कुश्ती में जितेंद्र सिंह को 25 हजार की राशि स्कालरशिप के रूप में दी गई है। इस मौके पर मौजूद सचिव पूनम तिवारी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने कई बार राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेलों में जिले को ही नहीं यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
हरदोई। जूडो व पावर लिफ्टिंग खेल में जिले के आठ होनहारों को खेल विभाग द्वारा स्कालरशिप प्रदान की गई है। डीएम ने इन खिलाड़ियों को स्कालरशिप प्रदान करते हुए ऐसे ही अपना व अपने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते रहने को कहा।
पुरस्कार पाने वालों में जूडो के खिलाड़ी अनुपम पाल को 25 हजार, जूडो के ही गौरव अवस्थी को 25 हजार, अजीत अवस्थी 25 हजार, प्रियंका अवस्थी को 10 हजार, प्रियांशु अवस्थी को 15 हजार, पावर लिफ्टिंग में गीता पांडे को 60 हजार, श्रेया बाजपेई को 15 हजार एवं कुश्ती में जितेंद्र सिंह को 25 हजार की राशि स्कालरशिप के रूप में दी गई है। इस मौके पर मौजूद सचिव पूनम तिवारी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने कई बार राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेलों में जिले को ही नहीं यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।