पिहानी (हरदोई)। आसन्न लोस चुनाव के मद्देनजर बसपा ने गुरुवार को मुसलिम समाज का सम्मेलन आयोजित कर मुसलमानों पर डोरे डाले। विधान परिषद सदस्यों ने कहा कि बसपा ही मुसलिमों की सच्ची हितैषी है और मुसलमान अगर अपना हित सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो बसपा से जुड़ें।
मोहल्ला नागर स्थित अब्दाल अहमद के आवास पर हुए सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला अंबेडकरनगर के विधान परिषद सदस्य अतहर खान ने कहा कि बसपा ने मुसलिम हित के कार्य किए, कोई दूसरी सरकार नहीं कर सकती। बसपा को मुसलमानों की सच्ची हितैषी बताते हुए कहा कि अरबी फारसी मदरसा बोेर्ड, मदरसों को वित्तीय मदद दिलाने आदि कामों से बसपा ने साबित किया कि यह पार्टी दिखावे की नहीं हकीकत में रक्षक है। कन्नौज के विधान परिषद सदस्य नौशाद अली ने कहा कि मुसलमानों का हित केवल बसपा में ही निहित है। सपा केवल कोरे वादे और दिखावे की राजनीति कर मुसलिमों का वोट हथियाने में लगी है।
मुसलमान कुछ राजनीतिक लोगों के बहकावे में आकर अपना भला-बुरा नहीं सोचते। मुसलमानों को चाहिए कि वे अपना भला बुरा खुद देखें। दूसरों के बहकावे में न आएं। बसपा ने अपने शासनकाल में मुसलमानों को उचित प्रतिनिधित्व दिया। अली ने सपा पर मुसलिमों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने बसपा सरकार की उपलब्धियां याद दिलाते हुए कहा कि मौजूदा सपा सरकार अब तक हर मोर्चे पर विफल रही है। वक्ताओं ने स्थानीय मुसलमानों से लोस चुनाव में अपने हितों की सुरक्षा को बसपा से जुड़ने की अपील की। पार्टी के मुसलिम समाज के प्रदेश संयोजक अखिलेश अंबेडकर की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी शिव प्रसाद ने मुसलमानों से एकजुट होकर बसपा के पक्ष में फिजा बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि बसपा की नीतियां ही मुसलिम समाज को सम्मान दे सकती हैं। संचालन मुसलिम समाज के लोस प्रभारी हाफिज अब्दुल अहद ने किया। इस मौके पर मुसलिम समाज के विस प्रभारी पूर्व प्रधान मोहम्मद खां समेत मोहम्मद अकील, नदीम यूसुफ, मुस्तफा, मुर्तजा, जगदीश वर्मा आदि मौजूद थे।
पिहानी (हरदोई)। आसन्न लोस चुनाव के मद्देनजर बसपा ने गुरुवार को मुसलिम समाज का सम्मेलन आयोजित कर मुसलमानों पर डोरे डाले। विधान परिषद सदस्यों ने कहा कि बसपा ही मुसलिमों की सच्ची हितैषी है और मुसलमान अगर अपना हित सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो बसपा से जुड़ें।
मोहल्ला नागर स्थित अब्दाल अहमद के आवास पर हुए सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला अंबेडकरनगर के विधान परिषद सदस्य अतहर खान ने कहा कि बसपा ने मुसलिम हित के कार्य किए, कोई दूसरी सरकार नहीं कर सकती। बसपा को मुसलमानों की सच्ची हितैषी बताते हुए कहा कि अरबी फारसी मदरसा बोेर्ड, मदरसों को वित्तीय मदद दिलाने आदि कामों से बसपा ने साबित किया कि यह पार्टी दिखावे की नहीं हकीकत में रक्षक है। कन्नौज के विधान परिषद सदस्य नौशाद अली ने कहा कि मुसलमानों का हित केवल बसपा में ही निहित है। सपा केवल कोरे वादे और दिखावे की राजनीति कर मुसलिमों का वोट हथियाने में लगी है।
मुसलमान कुछ राजनीतिक लोगों के बहकावे में आकर अपना भला-बुरा नहीं सोचते। मुसलमानों को चाहिए कि वे अपना भला बुरा खुद देखें। दूसरों के बहकावे में न आएं। बसपा ने अपने शासनकाल में मुसलमानों को उचित प्रतिनिधित्व दिया। अली ने सपा पर मुसलिमों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने बसपा सरकार की उपलब्धियां याद दिलाते हुए कहा कि मौजूदा सपा सरकार अब तक हर मोर्चे पर विफल रही है। वक्ताओं ने स्थानीय मुसलमानों से लोस चुनाव में अपने हितों की सुरक्षा को बसपा से जुड़ने की अपील की। पार्टी के मुसलिम समाज के प्रदेश संयोजक अखिलेश अंबेडकर की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी शिव प्रसाद ने मुसलमानों से एकजुट होकर बसपा के पक्ष में फिजा बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि बसपा की नीतियां ही मुसलिम समाज को सम्मान दे सकती हैं। संचालन मुसलिम समाज के लोस प्रभारी हाफिज अब्दुल अहद ने किया। इस मौके पर मुसलिम समाज के विस प्रभारी पूर्व प्रधान मोहम्मद खां समेत मोहम्मद अकील, नदीम यूसुफ, मुस्तफा, मुर्तजा, जगदीश वर्मा आदि मौजूद थे।