हरदोई। कोयलबाग कालोनी में गली नंबर दो में कर्मियों के लिए बने ई-टाइप आवासों में सीवर टैंक न होने से टायलेट का मैला सीधे नालियों में गिर रहा, जिससे नालियों से उठने बाली संड़ाध से कर्मियों का रहना मुश्किल हो गया है, जिससे कर्मियों में रोष व्याप्त है।
अफसरों और कर्मियों के रहने को स्टेशन रोड पर कोयलबाग कालोनी में आफीसर्स कालोनी का निर्माण वर्षों पूर्व कराया गया था। कालोनी में बड़े अफसरों के साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मी भी रहते हैं। सभी के लिए उनके पद के हिसाब से अलग वर्ग के आवासों का निर्माण कराया गया था। कालोनी की गली नंबर दो के टाईप ई-26 आवास में रहने वाले कर्मचारी यशवंत सिंह ने बताया कि आवासों के टायलेटों के लिए सीवर टैंक की व्यवस्था नहीं है, जिससे इन आवासों के टायलेटों का मैला एवं गंदा पानी पाइप से सीधे नालियों में बहता है। कई बार इसकी शिकायत की गई, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ज्ञात हो कि इन आवासों का अनुरक्षण कार्य पीडब्लूडी द्वारा किया जाता है और हर वर्ष आवासों के रखरखाव को लेकर पीडब्लूडी द्वारा पैसा खर्च किया जाता है। उसके बाद भी लापरवाही होना पूरी व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगा रहा है। लोगों का कहना है कि आखिर बिना सीवर टैंक के आवासों के टायलेट कैसे बना दिए और चालू हो गए। इससे साफ है कि पूरे मामले में घोर लापरवाही हो रही है। इस बाबत पीडब्लूडी के नोडल अधिकारी जेपी तिवारी ने कहा कि वे मामले की जानकारी करने के बाद नियमानुसार कार्रवाई कराएंगे।