{"_id":"77525","slug":"Hardoi-77525-37","type":"story","status":"publish","title_hn":"‘खाकी’ की नजर में रहेगा हर अपराधी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
‘खाकी’ की नजर में रहेगा हर अपराधी
Hardoi
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
हरदोई। जिला का हर अपराधी पुलिस की नजर में होगा। उसकी हर गतिविधि पुलिस की नजर में रहेगी और पल पल की पुलिस खबर लेती रहेगी। इसके लिए जिले में नई व्यवस्था शुरू की गई, जिसमें एक पुलिस कर्मी को एक अपराधी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और वही कर्मी उस अपराधी की सारी कुंडली बनाएगा।
खास बात यह है कि अगर अपराधी अपराध की दुनिया से बाहर निकलना चाहता है, तो पुलिसकर्मी उसकी मदद भी करेगा। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस तमाम प्रयोग कर रही है, उसी कड़ी में जिले में एक नया प्रयोग शुरू किया गया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी के जिम्मे एक अपराधी किया जा रहा है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने बताया कि जिले के हर अपराधी की पुलिस के पास सूची है। जो पुराने अपराधी हैं उनका सारा विवरण जुटाया जा रहा है और जो अपराध की दुनिया में कूदे हैं, उनकी पुलिस जानकारी ले रही है। अपराधियों की सूची के हिसाब से जिले में थाना क्षेत्रों के अनुसार एक पुलिसकर्मी को एक अपराधी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। संबंधित पुलिस कर्मी अपराधी की हर गतिविधि पर नजर रखेगा। अपराधी का पारिवारिक स्तर क्या है, उसके घर किसका आना जाना है, उसके पास वाहन कौन सा है। कितने मुकदमे चल रहे हैं, कितने दिन वह बाहर और कितने दिन अपने स्थान पर रुकता है। मुकदमे की पेशी कब है, वकील कौन है। पेशी पर गया या नहीं अगर नहीं गया तो कहां चला गया आदि का विवरण पुलिसकर्मी जुटाकर उसकी पूरी कुंडली तैयार करेंगे। इसमें कुछ काम गोपनीय भी किए जाएंगे और अगर कोई घटना की आशंका है तो अपराधी के विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। हालांकि अपराधियों पर नजर रखने को लगाए गए पुलिसकर्मी अपना सामान्य काम तो करेंगे ही, जिस अपराधी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे सही तरह से निभाएंगे। प्रभारी एसपी ने बताया कि सबसे खास बात यह है कि अगर कोई अपराधी सुधरना चाहता है, तो पुलिस उसकी मदद करेगी। उन्होंने बताया कि इस नई व्यवस्था की तैयारियां पूरी हो गई हैं, बस पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी सौंपने के इंतजाम किए जा रहे हैं।
हरदोई। जिला का हर अपराधी पुलिस की नजर में होगा। उसकी हर गतिविधि पुलिस की नजर में रहेगी और पल पल की पुलिस खबर लेती रहेगी। इसके लिए जिले में नई व्यवस्था शुरू की गई, जिसमें एक पुलिस कर्मी को एक अपराधी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और वही कर्मी उस अपराधी की सारी कुंडली बनाएगा।
खास बात यह है कि अगर अपराधी अपराध की दुनिया से बाहर निकलना चाहता है, तो पुलिसकर्मी उसकी मदद भी करेगा। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस तमाम प्रयोग कर रही है, उसी कड़ी में जिले में एक नया प्रयोग शुरू किया गया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी के जिम्मे एक अपराधी किया जा रहा है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने बताया कि जिले के हर अपराधी की पुलिस के पास सूची है। जो पुराने अपराधी हैं उनका सारा विवरण जुटाया जा रहा है और जो अपराध की दुनिया में कूदे हैं, उनकी पुलिस जानकारी ले रही है। अपराधियों की सूची के हिसाब से जिले में थाना क्षेत्रों के अनुसार एक पुलिसकर्मी को एक अपराधी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। संबंधित पुलिस कर्मी अपराधी की हर गतिविधि पर नजर रखेगा। अपराधी का पारिवारिक स्तर क्या है, उसके घर किसका आना जाना है, उसके पास वाहन कौन सा है। कितने मुकदमे चल रहे हैं, कितने दिन वह बाहर और कितने दिन अपने स्थान पर रुकता है। मुकदमे की पेशी कब है, वकील कौन है। पेशी पर गया या नहीं अगर नहीं गया तो कहां चला गया आदि का विवरण पुलिसकर्मी जुटाकर उसकी पूरी कुंडली तैयार करेंगे। इसमें कुछ काम गोपनीय भी किए जाएंगे और अगर कोई घटना की आशंका है तो अपराधी के विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। हालांकि अपराधियों पर नजर रखने को लगाए गए पुलिसकर्मी अपना सामान्य काम तो करेंगे ही, जिस अपराधी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे सही तरह से निभाएंगे। प्रभारी एसपी ने बताया कि सबसे खास बात यह है कि अगर कोई अपराधी सुधरना चाहता है, तो पुलिस उसकी मदद करेगी। उन्होंने बताया कि इस नई व्यवस्था की तैयारियां पूरी हो गई हैं, बस पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी सौंपने के इंतजाम किए जा रहे हैं।