हरदोई। सेल्स टैक्स विभाग ने बकाया करीब तीन करोड़ के टैक्स की वसूली को डेढ़ हजार फर्मों का नोटिस जारी की है। नोटिस की कार्रवाई पूरी होने के बाद आरसी जारी की जाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है। नोटिस जारी होने के बाद बकायादार फर्मों में हड़कंप है।
सेल्स टैक्स विभाग में राजस्व लक्ष्य पिछले तीन साल में 41 करोड़ से बढ़कर 88 करोड़ हो गया है, जिस पर अब बकाएदारों की सूची बनाकर नोटिस जारी करने के बाद वसूली को आरसी जारी करने की भी तैयारियां की जा रही हैं। यह अलग बात है कि पिछले तीन सालों से लक्ष्य पूरा होता रहा, जिससे विभाग को प्रशस्ति पत्र मिलते रहे, पर लगातार बढ़ रहे लक्ष्य को लेकर अफसरों में चिंता के भाव दिखाई पड़ते है। वर्ष 09-10 में 41 करोड़ का लक्ष्य था और विभाग द्वारा 41 करोड़ 54 लाख का टैक्स प्राप्त किया गया। वर्ष 10-11 में 51 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 51 करोड़ 84 लाख का टैक्स जमा हुआ, जबकि वर्ष 11-12 में 67 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 67 करोड़ 76 लाख का राजस्व जमा किया गया।
अब शासन द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के लिए 88 करोड़ का लक्ष्य रखा गया था। जिसके लिए अप्रैल 12 में विभाग को 4 करोड़ 98 लाख रुपए जमा कराने के निर्देश दिए गए थे और विभाग द्वारा 5 करोड़ 9 लाख रुपए जमा करा साख को कायम रखा गया, पर मई 12 में करीब 6 करोड़ का राजस्व जमा होना है, जिसके सापेक्ष अभी काफी कम राजस्व जमा हुआ है और मई को आधा माह बीत गया है।
यहीं कारण है कि अफसर चिंतित हैं और बकाया कर वसूली को सक्रिय हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि करीब तीन करोड़ की धनराशि डेढ़ हजार फर्मों पर बकाया है, जिन्हें धनराशि जमा करने को नोटिस जारी कर दी गई है। विभागीय अफसर चाहते है कि यह बकाया राशि 31 मई तक जमा हो जाए। इसके लिए नोटिस के साथ फर्म के संचालकों से संपर्क भी किया जा रहा है। नोटिस के बाद आरसी जारी करने की भी अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस बाबत डीसी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि बकाएदार फर्मों को नोटिस जारी कर दी गई हैं और बकाया जमा न करने पर आरसी जारी करने की तैयारियां की जा रही हैं।