हरदोई। खुशी मिली इतनी कि मन में ना समाए पल बंद कर लूं कहीं....। मंगलवार की रात प्रदेश के पुलिस महकमें में ऐतिहासिक स्थानांतरण किया गया तो जिले के भी पुलिस कर्मियों में खुशी छा गई। घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर पुलिस कर्मी अपनी खुशी रोक नहीं सके। हालांकि आवेदन करने वाले 397 पुलिस कर्मियों में 245 का ही स्थानांतरण हुआ है लेकिन शेष को भी घरों के नजदीक पहुंचने की उम्मीद है।
पुलिस कर्मियों की तैनाती के मानकों में पिछले शासनकाल में गृह जनपदों से दूरस्थ स्थानांतरण कर दिया गया था। जिसमें जिले से भी भारी संख्या में पुलिस कर्मी स्थानांतरित हो गए थे। हालांकि नई सरकार बनते ही शासनादेश में बदलाव कर दिया गया और पुलिस कर्मियों से आन लाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसमें मनचाहें क्षेत्र में तीन तीन जिलों का विकल्प मांगा गया था। आन लाइन आवेदन प्रक्रिया में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों और कार्यालयों में तैनात पुलिस कर्मियों में 397 ने आवेदन किया था। मंगलवार की शाम जारी किए गए स्थानांतरण आदेश में 245 का स्थानांतरण उनके मांगी गई जगह कर हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले से 245 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण हो रहा है। जबकि 124 पुलिस कर्मी गैर जनपदों से जिले में आ रहे हैं। हालांकि अभी शेष 152 पुलिस कर्मियों की मुराद पूरी नहीं हो सकी है। लेकिन कहीं न कहीं उन्हें भी परिवार के नजदीक पहुंच जाने की उम्मीद है।