हरदोई। आवास विकास कालोनी निवासी डा. आकाश मिश्रा कहते हैं कालोनी के पार्को में हरियाली होने के साथ यहां सड़कें चमाचम होनी चाहिए। बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो तो कहते अच्छा लगे कि यहां सब ठीक है। मगर फिलहाल तो यहां समस्याओं का अंबार है।
मोहम्मद नावेद कहते हैं सड़कों को ठीक करने के साथ गलियों को भी सीसी रोड करना चाहिए तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। श्यामा गुप्ता कहती हैं बिजली और पानी आपूर्ति का समय तय होना चाहिए। गर्मी के मौसम में बिजली और पानी ज्यादा मिलना चाहिए। सरोज सिंह कहती हैं कालोनी में बिजली, पानी, सड़क तथा गलियों की व्यवस्था दुरूस्त की जानी चाहिए।