हरदोई। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन पहले हत्या करके फेंके गए अज्ञात युवक के शव की फोटो से उसकी शिनाख्त हो गई है। मृतक उन्नाव जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि सीओ का कहना है जब तक पहचान नहीं हो जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में बांगरमऊ राजमार्ग पर शाहपुर गंगा के पास बाग में शनिवार को जला हुआ शव मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो उसके सिर पर हमला करने और बाद में जिंदा जलाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव का अज्ञात मेें अंतिम संस्कार करवा दिया था। लेकिन घटना के पांचवे दिन पहचान की बात सामने आई। इसमें युवक उन्नाव शहर के कल्याणी मोहल्ला निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया अभी तक जो बात सामने आई उसमें युवक की पहचान शस्त्रुहन के रुप में हुई। शस्त्रुहन के परिजनों का कहना है वह 11 मई को घर से दवा लेने निकला था। उसके बाद लौट कर नहीं आया। परिजनों को जानकारी मिली तो वह पहचान करने आए थे। कोतवाल ने बताया शस्त्रुहन के परिजनों ने फोटो से उसकी पहचान की है। लेकिन शव जला होने की वजह से परिजन पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुए। इसके कारणफोटो उसकी पत्नी के पास भेजा गया है। पहचान की पुष्टि हो जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।