हरदोई। गल्ला मंडी स्थित लगभग पांच हजार एमटी क्षमता वाले गोदाम में गेहूं का भंडारण शुरू होने से मंडी गेट पर जाम लगने लगा है। इसके असर लखनऊ रोड से लेकर सरकुलर रोड तक पड़ रहा है। इसके कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।
सरकारी खरीद के गेहूं का उतराई के कारण मंडी रोड पर गेहूं से लदे ट्रकों की लाइन लग रही हैं। इसके कारण रोड पर जाम लगता है। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का कहना हैं अगर गोदाम में गेहूं के बोरों की उतराई रात में की जाए तथा ट्रकों को बेतरतीब ढंग से खड़ा न किया जाए तो लोगों को जाम से निजात मिल सकती है। गेहूं के बोरे लेकर आने वाले ट्रकों के चालक सड़क के दोनों ओर वाहन की लाइन लगा देेते हैं इसके कारण सड़क के दोनाें ओर काफी बड़े हिस्सों पर ट्रकों का कब्जा हो जाता है। इसके बाद आमने सामने से वाहनों के आने के दौरान जरा सी असावधानी होते ही जाम लग जाता हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से जाम की समस्या का समाधान कराने की मांग की है। बुधवार को इन ट्रकों के कारण तथा मंडी में गल्ला लेकर आने वाले ट्रकों की लंबी लाइन से कई बार जाम लगा जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ा।
हरदोई। गल्ला मंडी स्थित लगभग पांच हजार एमटी क्षमता वाले गोदाम में गेहूं का भंडारण शुरू होने से मंडी गेट पर जाम लगने लगा है। इसके असर लखनऊ रोड से लेकर सरकुलर रोड तक पड़ रहा है। इसके कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।
सरकारी खरीद के गेहूं का उतराई के कारण मंडी रोड पर गेहूं से लदे ट्रकों की लाइन लग रही हैं। इसके कारण रोड पर जाम लगता है। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का कहना हैं अगर गोदाम में गेहूं के बोरों की उतराई रात में की जाए तथा ट्रकों को बेतरतीब ढंग से खड़ा न किया जाए तो लोगों को जाम से निजात मिल सकती है। गेहूं के बोरे लेकर आने वाले ट्रकों के चालक सड़क के दोनों ओर वाहन की लाइन लगा देेते हैं इसके कारण सड़क के दोनाें ओर काफी बड़े हिस्सों पर ट्रकों का कब्जा हो जाता है। इसके बाद आमने सामने से वाहनों के आने के दौरान जरा सी असावधानी होते ही जाम लग जाता हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से जाम की समस्या का समाधान कराने की मांग की है। बुधवार को इन ट्रकों के कारण तथा मंडी में गल्ला लेकर आने वाले ट्रकों की लंबी लाइन से कई बार जाम लगा जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ा।