हरदोई। बुधवार को दिन भर आसमान से आग बरसती रही। इससे पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया। आज का दिन अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। चिलचिलाती धूप और हवा के गर्म थपेड़ों से लोगों खास तौर पर स्कूली बच्चों का बुरा हाल रहा।
तीखी धूप के कारण दोपहर में आसमान से आग बरसने जैसा अहसास हुआ। चिलचिलाती धूप सें लोगों को दोपहर का समय बिताना काफी मुश्किल रहा । मौसम के तेवर यूं ही कड़क रहे तो लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी। आज पहली बार जहां तापमान 41 डिग्री के पार पहुंचा वहीं 11 किमी की गति से चली गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया। गर्मी का असर रात तक महसूस किया गया। पंखों से भी गर्म हवा निकलने के कारण लोगों को गर्मी से राहत नहंी मिल पाई। भीषण गर्मी से पशु पक्षी भी व्याकुल हो उठे है। इसके बाद भी स्कूलों में छुट्टियां नहीं की गई हैं। इससे स्कूली बच्चों को तेज धूप और लू के बीच स्कूल आना-जाना पड़ रहा है।
मौसम वेधशाला के प्रभारी जयशंकर मिश्र ने बताया बुधवार को अधिकतम तापमान 41.2 तथा न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया इस साल गर्मी के मौसम में पहली बार पारा 41 डिग्री के पार पहुंचा हैं। इसके कारण आज ज्यादा गर्मी रही। उन्होंने कहा अगर मौसम का मिजाज यूं ही रहा तो गर्मी और बढ़ेगी।