पिहानी/सांडी/मल्लावां(हरदोई)। जिले में बिजली संकट के गहराने से हालात भयावह होते जा रहे हैं।
अंधाधुंध बिजली कटौती से बेहाल लोगों का गुस्सा कभी भी फूट सकता है। बुधवार को भी लोग दिन भरबिजली के नखरों से हलकान रहे। सुबह तीन घंटे देर से मिली आपूर्ति भी लोकल फाल्ट्स से बेमानी साबित हुई। डेढ़ घंटा पहले ही आपूर्ति बंद होने से लोग दोपहर में भीषण गरमी से बेहाल हो गए। उधर, सांडी और मल्लावां क्षेत्र में बिजली संकट से लोगों का बुरा हाल रहा।
पिहानी क्षेत्र मेें इस समय केवल आठ घंटे विद्युत आपूर्ति का शेड्यूल है। इसमें भी कभी लोकल फाल्ट तो कभी रोस्टिंग के नाम पर कई घंटे कटौती तकरीबन रोज की जा रही है। इस तरह भीषण गरमी में कस्बे के लोगों को केवल तीन-चार घंटे ही बिजली पा रही है। बुधवार को लोग बिजली संकट से दिन भर बेहाल रहे। तय समय से तीन घंटे देर से बिजली आई। पंद्रह मिनट बाद बिजली फिर चली गयी। इसके बाद घंटों आने-जाने का सिलसिला
चलता रहा। दोपहर में तय समय से डेढ़ घंटे पहले ही लोकल फाल्ट से आपूर्ति ठप हो गयी। इससे दोपहर में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। समाजसेवी सर्वेश ने 20 मई तक बिजली संकट दूर न होने पर धरना, प्रदर्शन और चक्का जाम की चेतावनी दे रखी है। उधर बुधवार को आपूर्ति मेें दिक्कत का कारण अवर अभियंता हंसराज ने मन्नापुरवा केंद्र में आई खराबी बताया।
सांडी प्रतिनिधि के अनुसार बिजली की कटौती से कस्बे के लोगों का हाल बेहाल है। इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है। इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में काम प्रभावित होने के साथ मोबाइज चार्जिग के लिए लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। सईद मंसूरी, जब्बार खॉ, रामजीवन गुप्ता, आसिफ खॉ, दिनेश चंद्र गुप्ता, राजेश पाठक, इजराईल आदि ने शेड्यूल के अनुसार बिजली सप्लाई की मांग की है।
मल्लावां प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में पांच से छह घंट ेबिजली सप्लाई से जहां कल कारखाने प्रभावित हो रहे हैं, वहीं गर्मी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। उपभोक्ताओें का कहना है पांच से छह घंटे बिजली मिलने से इनवर्टर, मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे है। जनरेटर का सहाना लेना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को फैक्स भेजकर विद्युत संकट से निजात दिलाने की मांग की है।
पिहानी/सांडी/मल्लावां(हरदोई)। जिले में बिजली संकट के गहराने से हालात भयावह होते जा रहे हैं।
अंधाधुंध बिजली कटौती से बेहाल लोगों का गुस्सा कभी भी फूट सकता है। बुधवार को भी लोग दिन भरबिजली के नखरों से हलकान रहे। सुबह तीन घंटे देर से मिली आपूर्ति भी लोकल फाल्ट्स से बेमानी साबित हुई। डेढ़ घंटा पहले ही आपूर्ति बंद होने से लोग दोपहर में भीषण गरमी से बेहाल हो गए। उधर, सांडी और मल्लावां क्षेत्र में बिजली संकट से लोगों का बुरा हाल रहा।
पिहानी क्षेत्र मेें इस समय केवल आठ घंटे विद्युत आपूर्ति का शेड्यूल है। इसमें भी कभी लोकल फाल्ट तो कभी रोस्टिंग के नाम पर कई घंटे कटौती तकरीबन रोज की जा रही है। इस तरह भीषण गरमी में कस्बे के लोगों को केवल तीन-चार घंटे ही बिजली पा रही है। बुधवार को लोग बिजली संकट से दिन भर बेहाल रहे। तय समय से तीन घंटे देर से बिजली आई। पंद्रह मिनट बाद बिजली फिर चली गयी। इसके बाद घंटों आने-जाने का सिलसिला
चलता रहा। दोपहर में तय समय से डेढ़ घंटे पहले ही लोकल फाल्ट से आपूर्ति ठप हो गयी। इससे दोपहर में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। समाजसेवी सर्वेश ने 20 मई तक बिजली संकट दूर न होने पर धरना, प्रदर्शन और चक्का जाम की चेतावनी दे रखी है। उधर बुधवार को आपूर्ति मेें दिक्कत का कारण अवर अभियंता हंसराज ने मन्नापुरवा केंद्र में आई खराबी बताया।
सांडी प्रतिनिधि के अनुसार बिजली की कटौती से कस्बे के लोगों का हाल बेहाल है। इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है। इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में काम प्रभावित होने के साथ मोबाइज चार्जिग के लिए लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। सईद मंसूरी, जब्बार खॉ, रामजीवन गुप्ता, आसिफ खॉ, दिनेश चंद्र गुप्ता, राजेश पाठक, इजराईल आदि ने शेड्यूल के अनुसार बिजली सप्लाई की मांग की है।
मल्लावां प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में पांच से छह घंट ेबिजली सप्लाई से जहां कल कारखाने प्रभावित हो रहे हैं, वहीं गर्मी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। उपभोक्ताओें का कहना है पांच से छह घंटे बिजली मिलने से इनवर्टर, मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे है। जनरेटर का सहाना लेना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को फैक्स भेजकर विद्युत संकट से निजात दिलाने की मांग की है।