हरदोई। पिहानी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सफाई कर्मचारी की मौत हो गई।
पिहानी क्षेत्र के कालाबोझ निवासी अमित कुमार (32) विकास खंड के अंधाइब्राहिमपुर गांव में सफाईकर्मी था। पिता कमलेश ने बताया मंगलवार को अमित घर से ड्यूटी पर गया था। ड्यूटी से ही वह किसी के यहां दावत में चला गया। रात को मोटर साइकिल से घर लौटते समय सहादतनगर कालाबोझ मार्ग पर भंडीबाबा के पास किसी वाहन ने अमित कुमार की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। वाहन चालक टक्कर मार कर भाग गया। राहगीरों ने सड़क पर पड़े घायल अमित कुमार को पहचान कर परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन फानन रात में ही घायल अमित को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार में पत्नी रानी के अलावा दो पुत्र और पुत्री है। पुलिस ने बुधवार को अमित कुमार का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।