हरदोई/पिहानी। जेठ माह के दूसरे मंगलवार पर जहां शहर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन हुआ, वहीं चार कदम पर पूड़ी सब्जी तो कुछ ही दूर पर शर्बत एवं बूंदी बांटी जाती रहीं। उधर, पिहानी नगर क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस दौरान सुंदर कांड की चौपाइयों के साथ भक्ति गीत गूंज रहे थे। हिंदू उत्सव आयोजन समिति ने नि:शुल्क प्याऊ भी लगवाए।
जेठ माह के मंगलवार का पूजा भंडारा आदि करने का विशेष महत्व होता है, इसलिए आज जिले भर में भंडारों का आयोजन हुआ। प्राची दीक्षित, अनिल सिंह बीरू सहित कई लोगों ने पूड़ी सब्जी एवं शर्बत का वितरण किया। लोगों द्वारा बड़ी संख्या में हनुमान मंदिरों पर जाकर पूजा अर्चना भी की गई। खेतुई स्थित बाला जी मंदिर के अलावा शाहजहांपुर रोड स्थित बाला जी मंदिर चरौली धाम, नघेटा रोड स्थित हनुमान मंदिर तथा बड़ा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर लोगों ने पूजा अर्चना के साथ प्रसाद आदि चढ़ाकर सर्व मंगल कामना की। मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ ही सुंदर कांड का पाठ भी हुआ।
उधर, यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने संगठन की ओर से शर्बत बांटा। इस मौके पर चेयरमैन सोमेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विमलेश दीक्षित, अजय टंडन, रजनीश गुप्ता, राजेश गुप्ता, बसंत लाल गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता, इरशाद हुसैन आदि मौजूद थे। उधर, संडीला नगर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन, प्रसाद, जल व शर्बत वितरण किया गया, जबकि पिहानी नगर क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस दौरान सुंदर कांड की चौपाइयों के साथ भक्ति गीत गूंज रहे थे।पवन सुत सेवक समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र अर्कवंशी, अतुल कुमार, शिव सिंह, अजय सिंह, अभिनव आदि ने ब्लाक रोड पर बूंदी का प्रसाद बांटा।
कटरा बाजार में बज रहे ‘हे जग बंदन मारुति नंदन, सुन लो मेरी पुकार, पवन सुत विनती बारंबार’ गीतों के बीच मनोज कपूर, हर्षिता, पलक, मुद्रिका, लखन मेहरोत्रा, नीरज सिंह, सतीश सिंह, सचिन कटियार, आदर्श सिंह और रामदास कटियार आदि ने हलवा बांट पेयजल की व्यवस्था कराई। पालिका के पास अवधेश रस्तोगी ने पूजन किया, यहां पूड़ी सब्जी का प्रसाद बांटा गया। ठाकुरद्वारे के पास विजय रस्तोगी, प्रज्जवल रस्तोगी, प्रियांशु वैश्य आदि ने कोल्ड ड्रिंक बांटी। अमित गुप्ता, प्रवेश नागपाल, सुशील, शोभित सिंह, अशोक, शिवा, चंदन और राजा ने शर्बत और पेयजल, जबकि बताशा गली में धीरज गुप्ता, मोनू, सोनू, नीरज और पंकज आदि ने बूंदी बांटी।
अन्य स्थानों पर भी प्रसाद बांटा गया। नगर के भूरेश्वर मंदिर, गायत्री मंदिर, इच्छापूर्णी मंदिर, ज्वाला मंदिर, सिंह भवानी व मंशानाथ मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा रहा। उधर, सपा छात्रसभा ने शाहाबाद तिराहे पर राहगीरों को शर्बत पिलाया। इस मौके पर सुनील कुमार, प्रियांशु वर्मा, सिराज अहमद, अंकित श्रीवास्तव, अमित गौतम, विजय वर्मा, रोहित, अमित श्रीवास्तव, रवी ठाकुर, अनुज शर्मा आदि मौजूद थे।