{"_id":"77199","slug":"Hardoi-77199-37","type":"story","status":"publish","title_hn":"शाहाबाद में कांग्रेसी भड़के, तहसील मुख्यालय में धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शाहाबाद में कांग्रेसी भड़के, तहसील मुख्यालय में धरना
Hardoi
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
संडीला/शाहाबाद (हरदोई)। अघोषित बिजली कटौती से आजिज लोगों का गुस्सा फूटने लगा। मंगलवार को पूर्व सभासद की अगुवाई में निकले जुलूस में लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। गुस्साएं लोग 66 केवी उपकेंद्र पर जाकर बैठ गए और एसडीओ से वार्ता की जो विफल रही। इसके बाद लोग वहां से 132 केवी उपकेंद्र पर पहुंचे और बेमियादी धरने पर बैठ गए। उधर, शाहाबाद तहसील मुख्यालय पर बिजली की अघोषित कटौती से आजिज कांग्रेसियों ने उपवास रख धरना प्रदर्शन किया।
बीते दिनों पूर्व सभासद प्रभात अस्थाना की अगुवाई में लोगों और व्यापारियों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया था। जिस पर एसडीओ ने रात 10 से सुबह 5 बजे तक व दिन में 10 से शाम 5 बजे तक सप्लाई दिलाने की मांग पर दो दिन की मोहलत मांगी थी। पूर्व सभासद ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मंगलवार से धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। इसी के तहत मंगलवार शाम 6 बजे पूर्व सभासद की अगुवाई में इमलिया बाग चौराहे पर अजय बागी, सलीमुद्दीन, फहीम अंसारी आदि नारेबाजी करते हुए सदर बाजार, बस स्टैंड होते हुए 66 केवी पावर हाउस पहुंचे और उपकेंद्र पर बैठ गए। सूचना पर एसडीओ गिरीश चंद्र श्रीवास्तव पहुंचे और समझाने की कोशिश की। एसडीओ ने कहा कि उन्होंने उनकी मांग को कंट्रोल रूम को अवगत करा दिया है।
संतोषजनक जवाब न मिलने पर गुस्साएं लोग 132 केवी उपकेंद्र पहुंच और वहां पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया। इधर, ग्राम बरौनी निवासी अनुराग त्रिपाठी ने सांसद नरेश अग्रवाल को पत्र देकर बताया कि क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। चुनाव के बाद से बमुश्किल 10 घंटे बिजली नहीं मिल पा रही, जिससे बिजली चालित सभी कारोबार ठप हो गए है। उन्होंने 16 मई को अनशन करने की अनुमति भी डीएम से मांगी है। उधर, शाहाबाद में बिजली की अघोषित कटौती से जूझ रहे लोगों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने उपवास रख तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेध्याम त्रिपाठी ने कहा कि गेहूं खरीद केंद्रोें पर बिचौलियों का बोलबाला है किसानों को समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पा रहा।
नगर अध्यक्ष कमलेश रस्तोगी ने कहा कि नगर की सड़कों पर फैली गंदगी और चोक नालियों से संक्रामक रोग फैलने की आशंका है। उन्होंने पेयजल आपूर्ति सुधरवाने की मांग की। इस मौके पर गवर्नर को संबोधित 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम जयपाल सिंह को सौंपा गया। इस मौके पर अजीमुश्शान, अभय, महेंद्र, लक्ष्मी प्रकाश मिश्रा, गुफरान, अनोखेलाल, खुशीराम, अजहर यार खॉ, उमा दीक्षित, नीरू वर्मा, बीना श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि 19 मई तक समस्याओं का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन कर अफसरों का घेराव किया जाएगा।
संडीला/शाहाबाद (हरदोई)। अघोषित बिजली कटौती से आजिज लोगों का गुस्सा फूटने लगा। मंगलवार को पूर्व सभासद की अगुवाई में निकले जुलूस में लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। गुस्साएं लोग 66 केवी उपकेंद्र पर जाकर बैठ गए और एसडीओ से वार्ता की जो विफल रही। इसके बाद लोग वहां से 132 केवी उपकेंद्र पर पहुंचे और बेमियादी धरने पर बैठ गए। उधर, शाहाबाद तहसील मुख्यालय पर बिजली की अघोषित कटौती से आजिज कांग्रेसियों ने उपवास रख धरना प्रदर्शन किया।
बीते दिनों पूर्व सभासद प्रभात अस्थाना की अगुवाई में लोगों और व्यापारियों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया था। जिस पर एसडीओ ने रात 10 से सुबह 5 बजे तक व दिन में 10 से शाम 5 बजे तक सप्लाई दिलाने की मांग पर दो दिन की मोहलत मांगी थी। पूर्व सभासद ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मंगलवार से धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। इसी के तहत मंगलवार शाम 6 बजे पूर्व सभासद की अगुवाई में इमलिया बाग चौराहे पर अजय बागी, सलीमुद्दीन, फहीम अंसारी आदि नारेबाजी करते हुए सदर बाजार, बस स्टैंड होते हुए 66 केवी पावर हाउस पहुंचे और उपकेंद्र पर बैठ गए। सूचना पर एसडीओ गिरीश चंद्र श्रीवास्तव पहुंचे और समझाने की कोशिश की। एसडीओ ने कहा कि उन्होंने उनकी मांग को कंट्रोल रूम को अवगत करा दिया है।
संतोषजनक जवाब न मिलने पर गुस्साएं लोग 132 केवी उपकेंद्र पहुंच और वहां पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया। इधर, ग्राम बरौनी निवासी अनुराग त्रिपाठी ने सांसद नरेश अग्रवाल को पत्र देकर बताया कि क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। चुनाव के बाद से बमुश्किल 10 घंटे बिजली नहीं मिल पा रही, जिससे बिजली चालित सभी कारोबार ठप हो गए है। उन्होंने 16 मई को अनशन करने की अनुमति भी डीएम से मांगी है। उधर, शाहाबाद में बिजली की अघोषित कटौती से जूझ रहे लोगों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने उपवास रख तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेध्याम त्रिपाठी ने कहा कि गेहूं खरीद केंद्रोें पर बिचौलियों का बोलबाला है किसानों को समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पा रहा।
नगर अध्यक्ष कमलेश रस्तोगी ने कहा कि नगर की सड़कों पर फैली गंदगी और चोक नालियों से संक्रामक रोग फैलने की आशंका है। उन्होंने पेयजल आपूर्ति सुधरवाने की मांग की। इस मौके पर गवर्नर को संबोधित 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम जयपाल सिंह को सौंपा गया। इस मौके पर अजीमुश्शान, अभय, महेंद्र, लक्ष्मी प्रकाश मिश्रा, गुफरान, अनोखेलाल, खुशीराम, अजहर यार खॉ, उमा दीक्षित, नीरू वर्मा, बीना श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि 19 मई तक समस्याओं का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन कर अफसरों का घेराव किया जाएगा।