हरियावां (हरदोई)। चीनी मिल के बाहर लगी गन्ने की खोई का बुरादा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। तेज हवा में यह बुरादा उड़कर राहगीरों तक पहुंचता है, जिससे आंखों में खुजली और पानी निकलने से वह बेचैन हो जाते हैं। उधर, डॉक्टरों का कहना है कि बुरादा सांस के साथ पेट में जाने पर दमा रोग हो सकता है।
हरदोई-पिहानी मार्ग स्थित हरियावां चीनी मिल में गन्ने की पेराई के बाद निकलने वाला खोई का बुरादा चीनी मिल परिसर में लगा है। तेज हवा में यह उड़कर मिल के सामने से निकलने वाले राहगीरों की आंखों में चला जाता, जिससे आंखों से आंसू टपकने लगते और मलने पर जलन और दर्द होता। इलाकाई लोगों की मानें तो आंधी के दौरान बुरादा उड़कर पड़ोसी गांव गदाईपुर, अकबरपुर, कुरसेली, शर्मा खेड़ा, जुतली, लौहकनपुर आदि तक पहुंच जाता है, जिससे इन गांवों के बाशिंदे परेशान हैं। गदाई पुर के प्रधान पुत्र डबलू, प्रकाश, बलवंत, विक्रम आदि ने बताया कि बुरादा आंखों में जाने से जलन और पानी निकलना आम हो गया है।
शिकायत के बाद भी मिल प्रशासन ध्यान नहीं देता। उधर, स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर शफी उल्ला ने बताया कि आंख में गन्ने का बुरादा जाने से इनफेक्शन हो सकता है। उन्होंने बताया कि बुरादा सांस के माध्यम से पेट में जाने पर दमा की बीमारी भी हो सकती है। उधर, पशु चिकित्सक का कहना है इस बुरादे से मवेशियोें को भी दूर रखना चाहिए, नहीं तो उनकी आंख में तकलीफ हो सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि आंखों में बुरादा जाने पर ठंडे पानी से हाथ धोएं और मिल के सामने से निकलने पर चश्मे का अवश्य प्रयोग करें।