हरदोई। मंगलवार को फिर से कलक्ट्रेट परिसर कोटेदार के खिलाफ की जा रही नारेबाजियों से गूंज उठा। ग्रामीणों ने हाथों में राशन कार्ड को महज शोपीस बताते हुए जांच कराकर कोटेदार पर कार्रवाई सुनिश्चित कराने एवं उन्हें राशन दिलाने की मांग की।
अहिरोरी के सारीपुर, कालाआम के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की। इस दौरान सविता, श्याम बिहारी, विमलेश, अनूप तिवारी आदि ने कहा कि अब तो स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। उनके गांव का कोटेदार अब तो राशन देता ही नहीं है। मांगने पर अभद्रता करने से भी नहीं बाज आ रहा। ऐसा नहीं इस बाबत अफसरों से शिकायत नहीं की गई। ब्लाक अफसरों से लेकर जिला मुख्यालय के अफसरों तक को शिकायत की गई, पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे कोटेदारों के हौसले बुलंद हैं। आरोप है कि अब तो राशन मांगने पर वह ग्रामीणों को न सिर्फ भगाने लगा है, बल्कि यह कहता है ‘जाओं अफसरों से शिकायत कर लो और उन्हीं से राशन ले लो’।
ग्रामीणों का कहना है कि अब तो वह स्थिति आ गई कि गरीबों का परिवार भुखमरी पर आता नजर आ रहा है। दो से तीन माह से राशन न मिलने से घर में खाने को कुछ नहीं बचा है, जिससे भूखे रहने से बच्चों के जान पर बन आई है। इसके बाद ग्रामीणों ने कोटेदार को हटाने को लेकर जमकर नारेबाजी की और डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बद्रीनाथ सिंह को सौंप कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन मेें बताया कि वह इससे पूर्व जिला पूर्ति अधिकारी को दो, एसडीएम को एक, डीएम को चार, खाद्य एवं रसद मंत्री व मुख्यमंत्री को एक एक शिकायती पत्र दिया जा चुका है, पर आज तक कोई कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने कहा कि अब भी कोई सुनवाई न हुई तो वह अनशन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर जगदीश, सुरेंद्र, आशाराम, अनुपम कुमार, हरीशंकर, रामू तिवारी, विपिन तिवारी, रामकुमार, दिलीप आदि मौजूद थे।