हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला आजादनगर में बाग की रखवाली कर रहे दो लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। सोमवार की रात हुई घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घायलों ने हमलावरों पर रुपए छीनने का भी आरोप लगाया है, पर पुलिस मारपीट की बात बता रही है। उधर, बंटवारे के विवाद में मां बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया गया।
हरपालपुर क्षेत्र के शहाबुद्दीपुर निवासी राजवीर (55), शहर के सुभाषनगर निवासी प्रकाश (50) के साथ आजादनगर मोहल्ले में स्थित केला बाग की रखवाली करते हैं। सोमवार रात भी वह दोनों बाग में थे। उसी समय कुछ लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया। मंगलवार की सुबह घायलों ने मालिक को सूचना दी और कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इस मामले में घायलों ने हमलावरों पर रुपए छीनने का आरोप लगाया है, पर रुपए उनके पास कहां से आए इसका वह उत्तर नहीं दे सके। वहीं पुलिस मारपीट की बात बता रही है।
कोतवाल के अनुसार बाग में कुछ विवाद हो गया था और उसी को लेकर उनके साथ मारपीट हुई। उधर, बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावां में दूसरी घटना हुई। रमेश चंद्र का बड़े भाई सुरेश चंद्र से दीवार को लेकर कुछ विवाद चल रहा है। मंगलवार सुबह विवाद को लेकर रमेश की पत्नी लक्ष्मी और पुत्र आकाश की सुरेश चंद्र से कुछ कहासुनी होने लगी। उसी को लेकर उन लोगों ने हमला कर दिया और आकाश व उसकी मां लक्ष्मी देवी को मारा पीटा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा।