हरदोई। कोतवाली के पीछे पुलिस कर्मियों के आवास के सामने मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े महिला प्रवक्ता की सोने की चेन बदमाश ने छीन ली। इस दौरान प्रवक्ता ने विरोध किया और छीना झपटी में वह गिर गईं। चेन का पैंडिल टूट कर गिर गया, पर बदमाश चेन लूटकर भाग गया।
कोतवाली शहर क्षेत्र के भट्टापुरवा सुभाषनगर के राजेंद्र सिंह सहकारिता विभाग में एडीसीओ से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी पत्नी मिथिलेश कुमारी (50) जीजीआईसी हरदोई में हिंदी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। मिथिलेश के अनुसार, मंगलवार दोपहर कालेज से घर लौट रहीं थी। उनके साथ दूसरी शिक्षिका थी जो नुमाइश मैदान से दूसरे रास्ते पर चली गईं। उन्होंने चौराहा पर खरीदारी की और डेढ़ बजे कोतवाली के पीछे से कौशलपुरी जाने वाली सड़क पर पैदल घर की ओर चल पड़ीं। उन्होंने बताया कि वरदान पैलेस के कुछ आगे कोतवाली के पीछे पुलिस कर्मियों के आवासों के सामने मोड़ पर एक युवक खड़ा हुआ था, जिसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।
जैसे ही वह उसके पास आईं तो उसने गले में पहनी सोने की चेन पर छपट्टा मारा। उन्होंने चेन पकड़ ली, तो वह चेन लेकर नहीं भाग सका और उससे छीना झपटी होने लगी, जिस पर उसने उन्हें धक्का दे दिया जिससे वह गिर गईं और चेन उनके हाथ से छूट गई, पर पैंडिल हाथ में ही रहा, जिसे छोड़ बदमाश चेन लूट कर भाग गया। उन्होंने शोर भी मचाया, पर कोई मौजूद नहीं था। कोतवाली के पीछे हुई घटना से सनसनी फैल गई। प्रवक्ता ने मामले की सूचना पति को देने के साथ ही पुलिस को दी। कोतवाल ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
हरदोई। कोतवाली के पीछे पुलिस कर्मियों के आवास के सामने मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े महिला प्रवक्ता की सोने की चेन बदमाश ने छीन ली। इस दौरान प्रवक्ता ने विरोध किया और छीना झपटी में वह गिर गईं। चेन का पैंडिल टूट कर गिर गया, पर बदमाश चेन लूटकर भाग गया।
कोतवाली शहर क्षेत्र के भट्टापुरवा सुभाषनगर के राजेंद्र सिंह सहकारिता विभाग में एडीसीओ से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी पत्नी मिथिलेश कुमारी (50) जीजीआईसी हरदोई में हिंदी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। मिथिलेश के अनुसार, मंगलवार दोपहर कालेज से घर लौट रहीं थी। उनके साथ दूसरी शिक्षिका थी जो नुमाइश मैदान से दूसरे रास्ते पर चली गईं। उन्होंने चौराहा पर खरीदारी की और डेढ़ बजे कोतवाली के पीछे से कौशलपुरी जाने वाली सड़क पर पैदल घर की ओर चल पड़ीं। उन्होंने बताया कि वरदान पैलेस के कुछ आगे कोतवाली के पीछे पुलिस कर्मियों के आवासों के सामने मोड़ पर एक युवक खड़ा हुआ था, जिसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।
जैसे ही वह उसके पास आईं तो उसने गले में पहनी सोने की चेन पर छपट्टा मारा। उन्होंने चेन पकड़ ली, तो वह चेन लेकर नहीं भाग सका और उससे छीना झपटी होने लगी, जिस पर उसने उन्हें धक्का दे दिया जिससे वह गिर गईं और चेन उनके हाथ से छूट गई, पर पैंडिल हाथ में ही रहा, जिसे छोड़ बदमाश चेन लूट कर भाग गया। उन्होंने शोर भी मचाया, पर कोई मौजूद नहीं था। कोतवाली के पीछे हुई घटना से सनसनी फैल गई। प्रवक्ता ने मामले की सूचना पति को देने के साथ ही पुलिस को दी। कोतवाल ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।