हरदोई। शहर में बदमाशों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। मंगलवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सेवानिवृत्त बुजुर्ग शिक्षक से 27 हजार रुपए लूट लिए। दिनदहाड़े हुई घटना से सनसनी फैल गई। हालांकि पुलिस ने चेकिंग अभियान भी चलाया, पर कोई सफलता नहीं मिली।
बेनीगंज क्षेत्र निवासी राजाराम मिश्रा (80) सेवानिवृत्त शिक्षक हैं और शहर के मोहल्ला आलूथोक में अपने मकान में परिवार संग रहते हैं। मंगलवार दोपहर वह स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 27 हजार रुपए निकालकर लाए थे। राजाराम के अनुसार रुपए निकालने के बाद वह सिनेमा मार्ग स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा में पास बुक चढ़वाने गए, पर वहां पर पास बुक न चढ़ने पर वह पीएनबी गए, पर वहां पर भी पासबुक नहीं चढ़ी तो वह पैदल ही घर की ओर चल दिए। उन्होंने बताया कि रामदत्त चौराहा के आगे मसजिद वाली गली में घुसकर वह मकान के लिए चले ही थे कि पीछे से बाइक पर दो युवक आए और पीछे से धक्का दे दिया।
इससे वह गिर गए और वह दोनों युवक बैग लूटकर भाग गए। उन्होंने शोर भी मचाया, पर तब तक बदमाश भाग चुके थे। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो उसने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, पर सफलता नहीं मिली। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि बदमाश एसबीआई से ही उनका पीछा कर रहे थे और मौका न मिलने से घटना को अंजाम नहीं दे सके। जानकारी पर एसएसआई मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के बारे में पूछताछ की। एसएसआई ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।