हरदोई। घरेलू विवाद में सोमवार की रात एक युवक ने जहर खा लिया। इस दौरान परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर आधी रात बाद उसकी मौत हो गई। उधर, एक अन्य घटना में कोतवाली शहर में जहर खाने वाली महिला ने दम तोड़ दिया।
मामले में मृतका के मायके वालों ने ससुराली जनों पर आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार, माधौगंज कसबे के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी मान सिंह (26) पुत्र श्रीपाल मेहनत मजदूरी करते थे। परिवार में उनकी पत्नी व एक पुत्री और दो भाई हैं। बताया जाता है कि सोमवार की रात घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिससे खफा होकर मान सिंह ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर मान सिंह के भाई राकेश कुमार ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर आधी रात के बाद उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया। वहीं एक अन्य घटना में कोतवाली शहर के भूड़पुरवा में सोमवार को जहर खाने वाली रुचि पत्नी ऊदन की मौत हो गई। हालांकि ससुरालीजनों ने जहर खाने का कारण घरेलू विवाद बताया था, लेकिन मृतका के पिता सुरेश ने ससुरालीजनों पर पुत्री को जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया है।