{"_id":"77045","slug":"Hardoi-77045-37","type":"story","status":"publish","title_hn":"241 मवेशी बरामद, 23 की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
241 मवेशी बरामद, 23 की मौत
Hardoi
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
कछौना/बिलग्राम/सांडी (हरदोई)। कछौना, बिलग्राम, और सांडी पुलिस ने सात वाहनों को कब्जे में लेते हुए 241 मवेशी बरामद किए हैं। जिसमें 23 की मौत हो गई, जिनको दफन करवा दिया गया, जबकि जीवित मवेशियों को पुलिस ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया।
रविवार की रात कछौना एसओ अजय सिंह हरदोई लखनऊ मार्ग पर लखनऊ की ओर से आ रहे एक संदिग्ध ट्रक को रुकने का इशारा किया, मगर ट्रक चालक भागने लगा। पुलिस ने आगे बैरियर लगाकर ट्रकों की तलाशी शुरू कर दी। सड़क पर बैरियर लगा देख ट्रक चालक ट्रक को थाने के पास छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली, तो 51 मवेशी मिले। उधर, बिलग्राम कोतवाल अशोक कुमार को सूचना मिली कि रहीमाबाद से मवेशी लेकर ट्रक बिलग्राम की ओर से जा रहे हैं, जिस पर चौराहे पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस को चेकिंग करता देख एक ट्रक चालक ने कोतवाल की जीप पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की, जिससे जीप क्षतिग्रस्त हो गई और चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
उसके पीछे एक और ट्रक था, जिसे पुलिस ने घेर लिया और चालक को दबोच लिया। चालक ने अपना नाम पता रामपुर जिले के सईदाबाद के कैमरी निवासी तसलीम पुत्र शौकत अली बताया। पुलिस ने दोनों ट्रकों से 80 मवेशी बरामद किए, इनमें पांच की मौत हो चुकी थी। कोतवाल ने बताया कि ट्रक रामपुर जा रहा था। उधर, सांडी से हरपालपुर हाइवे पर सांडी एसओ ब्रजराज यादव ने पुलिस फोर्स के साथ वाहन चेकिंग के दौरान दो कंटेनर, एक ट्रक व एक डीसीएम में लाद कर ले जाए जा रहे मवेशी पकड़ लिए। नीलम नदी के पास एक कंटेनर खराब होने से उस पर सवार लोग उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें मवेशी मिले, जिन्हें लखपेड़ा बाग में उतार कर ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस ने एक ट्रक समेत चालक को पकड़ लिया। चालक रामपुर जिले के गंज थाना क्षेत्र के नईवस्ती निवासी गुलवेज खां था। एसओ ने बताया कि दोनों कं टेनर, एक डीसीएम व ट्रक में कुल 110 मवेशी थे, जिसमें 18 की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर मवेशी ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया। सांडी में मृत 18 मवेशी गड्ढ़े में दफन कर दिए गए। मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता राजीव रंजन मिश्र, अखिलेश पाठक, सुनील शुक्ला, राजेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंच गए और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कछौना/बिलग्राम/सांडी (हरदोई)। कछौना, बिलग्राम, और सांडी पुलिस ने सात वाहनों को कब्जे में लेते हुए 241 मवेशी बरामद किए हैं। जिसमें 23 की मौत हो गई, जिनको दफन करवा दिया गया, जबकि जीवित मवेशियों को पुलिस ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया।
रविवार की रात कछौना एसओ अजय सिंह हरदोई लखनऊ मार्ग पर लखनऊ की ओर से आ रहे एक संदिग्ध ट्रक को रुकने का इशारा किया, मगर ट्रक चालक भागने लगा। पुलिस ने आगे बैरियर लगाकर ट्रकों की तलाशी शुरू कर दी। सड़क पर बैरियर लगा देख ट्रक चालक ट्रक को थाने के पास छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली, तो 51 मवेशी मिले। उधर, बिलग्राम कोतवाल अशोक कुमार को सूचना मिली कि रहीमाबाद से मवेशी लेकर ट्रक बिलग्राम की ओर से जा रहे हैं, जिस पर चौराहे पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस को चेकिंग करता देख एक ट्रक चालक ने कोतवाल की जीप पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की, जिससे जीप क्षतिग्रस्त हो गई और चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
उसके पीछे एक और ट्रक था, जिसे पुलिस ने घेर लिया और चालक को दबोच लिया। चालक ने अपना नाम पता रामपुर जिले के सईदाबाद के कैमरी निवासी तसलीम पुत्र शौकत अली बताया। पुलिस ने दोनों ट्रकों से 80 मवेशी बरामद किए, इनमें पांच की मौत हो चुकी थी। कोतवाल ने बताया कि ट्रक रामपुर जा रहा था। उधर, सांडी से हरपालपुर हाइवे पर सांडी एसओ ब्रजराज यादव ने पुलिस फोर्स के साथ वाहन चेकिंग के दौरान दो कंटेनर, एक ट्रक व एक डीसीएम में लाद कर ले जाए जा रहे मवेशी पकड़ लिए। नीलम नदी के पास एक कंटेनर खराब होने से उस पर सवार लोग उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें मवेशी मिले, जिन्हें लखपेड़ा बाग में उतार कर ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस ने एक ट्रक समेत चालक को पकड़ लिया। चालक रामपुर जिले के गंज थाना क्षेत्र के नईवस्ती निवासी गुलवेज खां था। एसओ ने बताया कि दोनों कं टेनर, एक डीसीएम व ट्रक में कुल 110 मवेशी थे, जिसमें 18 की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर मवेशी ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया। सांडी में मृत 18 मवेशी गड्ढ़े में दफन कर दिए गए। मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता राजीव रंजन मिश्र, अखिलेश पाठक, सुनील शुक्ला, राजेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंच गए और कड़ी कार्रवाई की मांग की।