हरदोई। हरियावां और टड़ियावां विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों के 18 शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षामित्रों को लापरवाही भारी पड़ी है। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर उनका वेतन रोकने के साथ ही दो निर्माण कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर एक लाख 80 हजार रुपए की रिकवरी की संस्तुति की गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी हरियावां उदय नारायण कटियार ने विद्यालयों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण आख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सियाराम निर्मल ने कार्रवाई की है। जिन पर कार्रवाई हुई उनमें प्राथमिक विद्यालय पीलवानखेड़ा की प्रधानाध्यापिका रीना सिंह, शिक्षामित्र सीमा अवस्थी, आशीष मिश्र अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में सभी बच्चे अनुपस्थित मिले, जिस पर प्रधानाध्यापक पुल्कित खन्ना और शिक्षामित्र राजीव कुमार व आशीष के विरुद्ध कार्रवाई की गई। प्राथमिक विद्यालय टंडौर की शिक्षिका साक्षी अवस्थी, प्राथमिक विद्यालय बजेहरा के उज्जवल सिंह शिक्षामित्र अमिता सिंह।
प्राथमिक विद्यालय टंडौना की प्रीती सिंह के अनुपस्थित मिलने पर उनका वेतन रोका गया है। वहीं प्राथमिक विद्यालय हरसिंगपुर में पुताई न होने, सभी बच्चों का ड्रेस वितरण न करने पर प्रधानाध्यापक इरफान के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, जबकि जूनियर हाईस्कूल सेवा की इमारत खराब होने पर शिक्षक संतोष कुमार से एक लाख रुपए और प्राथमिक विद्यालय टाड़पुर जड़ौरा के निर्माण कार्य में अनियमितता मिलने पर निर्माण प्रभारी प्राथमिक विद्यालय टंडौर के प्रधानाध्यापक सलीम से 80 हजार रुपए खाते में जमा करने का आदेश दिया गया है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां ने सोमवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय निबुआई के उमेश वर्मा व शिक्षामित्र अनंग पाल, प्राथमिक विद्यालय धतनखेड़ा के शिक्षामित्र प्रमोद व मनोज तथा भैंसरी में प्रधानाध्यापिका अरुणा सुमन व शिक्षिका गायत्री देवी अनुपस्थित मिलीं। खंड शिक्षाधिकारी ने सभी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीएसए से संस्तुति की है।
हरदोई। हरियावां और टड़ियावां विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों के 18 शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षामित्रों को लापरवाही भारी पड़ी है। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर उनका वेतन रोकने के साथ ही दो निर्माण कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर एक लाख 80 हजार रुपए की रिकवरी की संस्तुति की गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी हरियावां उदय नारायण कटियार ने विद्यालयों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण आख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सियाराम निर्मल ने कार्रवाई की है। जिन पर कार्रवाई हुई उनमें प्राथमिक विद्यालय पीलवानखेड़ा की प्रधानाध्यापिका रीना सिंह, शिक्षामित्र सीमा अवस्थी, आशीष मिश्र अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में सभी बच्चे अनुपस्थित मिले, जिस पर प्रधानाध्यापक पुल्कित खन्ना और शिक्षामित्र राजीव कुमार व आशीष के विरुद्ध कार्रवाई की गई। प्राथमिक विद्यालय टंडौर की शिक्षिका साक्षी अवस्थी, प्राथमिक विद्यालय बजेहरा के उज्जवल सिंह शिक्षामित्र अमिता सिंह।
प्राथमिक विद्यालय टंडौना की प्रीती सिंह के अनुपस्थित मिलने पर उनका वेतन रोका गया है। वहीं प्राथमिक विद्यालय हरसिंगपुर में पुताई न होने, सभी बच्चों का ड्रेस वितरण न करने पर प्रधानाध्यापक इरफान के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, जबकि जूनियर हाईस्कूल सेवा की इमारत खराब होने पर शिक्षक संतोष कुमार से एक लाख रुपए और प्राथमिक विद्यालय टाड़पुर जड़ौरा के निर्माण कार्य में अनियमितता मिलने पर निर्माण प्रभारी प्राथमिक विद्यालय टंडौर के प्रधानाध्यापक सलीम से 80 हजार रुपए खाते में जमा करने का आदेश दिया गया है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां ने सोमवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय निबुआई के उमेश वर्मा व शिक्षामित्र अनंग पाल, प्राथमिक विद्यालय धतनखेड़ा के शिक्षामित्र प्रमोद व मनोज तथा भैंसरी में प्रधानाध्यापिका अरुणा सुमन व शिक्षिका गायत्री देवी अनुपस्थित मिलीं। खंड शिक्षाधिकारी ने सभी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीएसए से संस्तुति की है।