हरदोई। जेठ की तपिश से लोगों का जीना दूभर हो रहा है। सोमवार को आसमान में धुंध छाई रही, पर लू के थपेड़ों ने बेहाल कर दिया। तेज गर्मी से इंसान तो दूर पशु पक्षी भी बेहाल नजर आए।
दिन का पारा 39 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी के दौरान दोपहर में हुई बिजली की कटौती ने लोगों का चैन छीन लिया। सूरज की तपिश लगातार बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर रहे हैं। इस तपिश में सर्वाधिक परेशानी उन बच्चों को हो रही है, जिन्हें दोपहर के वक्त स्कूल से घर आना पड़ रहा है। इधर, तालाब व पोखर सूखने के कारण पशु पक्षी पानी के लिए बेहाल है। हरदोई बावन मार्ग के बीच स्थित तालाब सूख जाने से इलाकाई लोग भी परेशान नजर आ रहे है। कारण साफ है कि इस तालाब के पानी से खेतों की सिंचाई की जाती थी। इधर, नगर क्षेत्र में दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा नजर आया। आसमान में धुंध छाने के बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिली। लू के थपेड़ों से बचने को चेहरे पर कपड़े बांध युवतियां बाहर निकलीं। बाइक सवार भी अगौछा सिर पर बांध कर जाते देखे गए। सवायजपुर इलाके के पोखर में बंदर सारे दिन गर्मी शांत करने को अठखेलियां करते रहे।