पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हरदोई। मंगलवार से सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों में निर्धारित तिथियों में भ्रमण करेंगे और भ्रमण के दौरान बूथ पर पहुंचने के मार्ग की स्थिति तथा बूथ पर दरवाजे, खिड़की, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखकर आएंगे, यदि कहीं किसी प्रकार की कोई कमी पाए तो उसके बारे में सूचित करें।
जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सोमवार को प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण देते हुए डीएम डा. हृषिकेष भास्कर यशोद ने यह बात कही। कहा कि भ्रमण दौरान ग्राम वासियों से अवश्य बात की जाए तथा किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसके बारे में मुहैया कराएं। मतदान के दिन सभी सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमण पर रहेंगे और हर दो घंटे पर मतदान के प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। कोई समस्या उत्पन्न होने पर सूचना दे। मतदान सुबह सात बजे से सांय छह बजे तक कराया जाएगा। सायं छह बजे तक लाइन में लगने वाले को भी मौका दिया जाएगा। सीडीओ वियोधन ने बताया कि मतदान के दिन 200 मीटर की सीमा का पालन कराया जाए।
बूथ के 200 मीटर के अंदर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें। सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, क्रिटिकल बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर लगाए जाएं। एडीएम विजय गुप्ता ने कहा कि भ्रमण के समय सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम भी दी जा रही है। जिसका प्रदर्शन गांव में किया जाए। भ्रमण के दौरान फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के वितरण के बारे में ग्रामवासियों से जानकारी ली जाए। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट मनोज सिंघल, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चौरसिया, सहायक अभियंता लघु सिंचाई शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
इंसेट---
अठारह जोन और 185 सेक्टर में बंटा जिला
हरदोई। जिला निर्वाचान अधिकारी के अनुमोदन के बाद जिले को 18 जोन व 185 सेक्टरों में बांट दिया गया है। इतनी ही संख्या में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती हो गई है। साथ ही इनका भ्रमण कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है।
इंसेट---
सेक्टर और व जोनल मजिस्ट्रेट बदले
हरदोई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को सवायजपुर क्षेत्र के जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति में फेरबदल कर दिया। इसमें जूनियर हाईस्कूल ककरा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट जीडीसी के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल के पीलिया रोग से ग्रस्त होने से उनके स्थान पर सहायक श्रमायुक्त अनुभव वर्मा को जिम्मेदारी दी गई, जबकि पचदेवरा जोन के जोनल मजिस्ट्रेट डीटीओ डा. आरपी रावत की बेटी की शादी होने से उन्हेें मुक्त कर उनके स्थान पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी उदयनाथ को जिम्मेदारी दी गई है।
इंसेट---
मास्टर ट्रेनरों को प्रपत्रों की जानकारी दी
हरदोई। लोस निर्वाचन के लिए सोमवार को विकास भवन में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। सीडीओ वियोधन ने कहा कि चुनाव के दौरान मास्टर ट्रेनरों का अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें। सीडीओ ने सभी 40 मास्टर ट्रेनरों को पीठासीन अधिकारी के कार्यों एवं दायित्वों के बारे में जानकारी देते हुए कई प्रकार के प्रपत्रों एवं लिफाफों को तैयार करने के बारे में बताया गया। कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियाें को भली प्रकार से ग्रहण कर लें, ताकि पीठासीन अफसरों को प्रशिक्षण देने में कोई दिक्कत न हो। इस दौरान जिला विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार, सहायक अभियंता लघु सिंचाई शैलेंद्र सिंह तथा डीआईओएस रामशंकर मौजूद थे।
हरदोई। मंगलवार से सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों में निर्धारित तिथियों में भ्रमण करेंगे और भ्रमण के दौरान बूथ पर पहुंचने के मार्ग की स्थिति तथा बूथ पर दरवाजे, खिड़की, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखकर आएंगे, यदि कहीं किसी प्रकार की कोई कमी पाए तो उसके बारे में सूचित करें।
जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सोमवार को प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण देते हुए डीएम डा. हृषिकेष भास्कर यशोद ने यह बात कही। कहा कि भ्रमण दौरान ग्राम वासियों से अवश्य बात की जाए तथा किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसके बारे में मुहैया कराएं। मतदान के दिन सभी सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमण पर रहेंगे और हर दो घंटे पर मतदान के प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। कोई समस्या उत्पन्न होने पर सूचना दे। मतदान सुबह सात बजे से सांय छह बजे तक कराया जाएगा। सायं छह बजे तक लाइन में लगने वाले को भी मौका दिया जाएगा। सीडीओ वियोधन ने बताया कि मतदान के दिन 200 मीटर की सीमा का पालन कराया जाए।
बूथ के 200 मीटर के अंदर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें। सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, क्रिटिकल बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर लगाए जाएं। एडीएम विजय गुप्ता ने कहा कि भ्रमण के समय सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम भी दी जा रही है। जिसका प्रदर्शन गांव में किया जाए। भ्रमण के दौरान फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के वितरण के बारे में ग्रामवासियों से जानकारी ली जाए। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट मनोज सिंघल, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चौरसिया, सहायक अभियंता लघु सिंचाई शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
इंसेट---
अठारह जोन और 185 सेक्टर में बंटा जिला
हरदोई। जिला निर्वाचान अधिकारी के अनुमोदन के बाद जिले को 18 जोन व 185 सेक्टरों में बांट दिया गया है। इतनी ही संख्या में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती हो गई है। साथ ही इनका भ्रमण कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है।
इंसेट---
सेक्टर और व जोनल मजिस्ट्रेट बदले
हरदोई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को सवायजपुर क्षेत्र के जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति में फेरबदल कर दिया। इसमें जूनियर हाईस्कूल ककरा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट जीडीसी के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल के पीलिया रोग से ग्रस्त होने से उनके स्थान पर सहायक श्रमायुक्त अनुभव वर्मा को जिम्मेदारी दी गई, जबकि पचदेवरा जोन के जोनल मजिस्ट्रेट डीटीओ डा. आरपी रावत की बेटी की शादी होने से उन्हेें मुक्त कर उनके स्थान पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी उदयनाथ को जिम्मेदारी दी गई है।
इंसेट---
मास्टर ट्रेनरों को प्रपत्रों की जानकारी दी
हरदोई। लोस निर्वाचन के लिए सोमवार को विकास भवन में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। सीडीओ वियोधन ने कहा कि चुनाव के दौरान मास्टर ट्रेनरों का अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें। सीडीओ ने सभी 40 मास्टर ट्रेनरों को पीठासीन अधिकारी के कार्यों एवं दायित्वों के बारे में जानकारी देते हुए कई प्रकार के प्रपत्रों एवं लिफाफों को तैयार करने के बारे में बताया गया। कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियाें को भली प्रकार से ग्रहण कर लें, ताकि पीठासीन अफसरों को प्रशिक्षण देने में कोई दिक्कत न हो। इस दौरान जिला विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार, सहायक अभियंता लघु सिंचाई शैलेंद्र सिंह तथा डीआईओएस रामशंकर मौजूद थे।