पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हरदोई/हरपालपुर/बरसोहिया। जिले में अलग अलग थाना क्षेत्रों मेें शुक्रवार को हुए सड़क हादसों में छात्र समेत तीन लोग घायल हो गए।
सांडी क्षेत्र के ग्राम मुरौली ग्वाल निवासी राम कली (65) पत्नी छोट्टा कल पड़ोस के गांव से घर जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। उधर, हरपालपुर क्षेत्र में सूर्यपाल सिंह बीती शाम कटियारी डिग्री कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा देकर गांव बढ़इयनपुरवा स्थित रिश्तेदारी में जा रहा था। पलिया रोड पर पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया। उधर, बरसोहिया कस्बा निवासी बैजनाथ का पुत्र प्रशांत (10) शुक्रवार को बस से हरपालपुर स्थित ताऊ की दुकान पर जा रहा था। बस स्टैंड पर जैसे ही वह बस से उतरा, इसी बीच बाइक ने उसे टक्कर मार दी। मौका पाकर चालक बाइक समेत फरार हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
हरदोई/हरपालपुर/बरसोहिया। जिले में अलग अलग थाना क्षेत्रों मेें शुक्रवार को हुए सड़क हादसों में छात्र समेत तीन लोग घायल हो गए।
सांडी क्षेत्र के ग्राम मुरौली ग्वाल निवासी राम कली (65) पत्नी छोट्टा कल पड़ोस के गांव से घर जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। उधर, हरपालपुर क्षेत्र में सूर्यपाल सिंह बीती शाम कटियारी डिग्री कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा देकर गांव बढ़इयनपुरवा स्थित रिश्तेदारी में जा रहा था। पलिया रोड पर पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया। उधर, बरसोहिया कस्बा निवासी बैजनाथ का पुत्र प्रशांत (10) शुक्रवार को बस से हरपालपुर स्थित ताऊ की दुकान पर जा रहा था। बस स्टैंड पर जैसे ही वह बस से उतरा, इसी बीच बाइक ने उसे टक्कर मार दी। मौका पाकर चालक बाइक समेत फरार हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया।