{"_id":"37-141595","slug":"Hardoi-141595-37","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0921\u093f\u092b\u093e\u0932\u094d\u091f\u0930\u094b\u0902 \u092e\u0947\u0902 \u092c\u0940\u090f\u0938\u090f \u0905\u0935\u094d\u0935\u0932","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
डिफाल्टरों में बीएसए अव्वल
Hardoi
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
हरदोई। परेशान जनता और अफसरों के बीच सेतु का काम करके न्याय दिलाने वाली लोकवाणी अब शिथिलता की भेंट चढ़ती जा रही है। समीक्षाओं के बाद भी विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं देर रहे, जिससे दर्जनों विभाग न सिर्फ डिफाल्टर की सूची में दर्ज हो गए, बल्कि 200 से ऊपर लंबित शिकायतों का आंकड़ा पार करने के बाद बीएसए व डीआईओएस सूची में सबसे ऊपर नजर आ रहे हैं।
डीएम एके द्विवेदी ने सभी अफसरों को लोकवाणी से प्राप्त शिकायतों को वरीयता पर निस्तारित करने के निर्देश के साथ समय सीमा के भीतर शिकायतों को निस्तारित करने को भी कहा है, पर इसके बाद भी शिकायतों के निस्तारण में अफसर समय नहीं निकाल पा रहे हैं। समय सीमा के बाद भी आवेदन लंबित रहने के बाद डिफाल्टर की सूची में आ चुके हैं। डिफाल्टर की सूची में बीएसए की सबसे ज्यादा शिकायतें 247 लंबित हैं, जबकि इसी सूची में दूसरा नाम डीआईओएस का है, जिनके नाम 229 शिकायतें लंबित हैं। 192 शिकायतों के साथ तीसरे नंबर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली है। इसके बाद 159 शिकायतें लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संडीला, 151 शिकायतें पेंडिंग रखकर एसडीएम शाहाबाद।
147 शिकायतें लेकर एक्सईएन विद्युत वितरण खंड प्रथम, 132 शिकायतों के साथ एसडीएम हरदोई, 129 शिकायतें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शाहाबाद के नाम दर्ज हैं। डिफाल्टर सूची में सीएमओ 44, बीडीओ सांडी 37, डीडीओ 36, समाज कल्याण अधिकारी 36, प्रबंधक जिला बैंक 33, डीपीआरओ 29, एडीडीओ 26, डीपीओ 24, जिला प्रोबेशन अधिकारी 23, जिला पूर्ति अधिकारी 19, गन्ना अधिकारी 18, एलडीएम हरदोई 18, भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि विभाग 16, जिला आबकारी अधिकारी 16, परियोजना अधिकारी डूडा 14, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत 13 शिकायतें लंबित हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग के पास सबसे ज्यादा शिकायतें लंबित पड़ी हैं।
इंसेट---
‘जल्द ही लोकवाणी शिकायतों की समीक्षा की जाएगी। बहुत ज्यादा शिकायतों को समय सीमा के बाद भी लंबित रखने वाले अफसरों को जवाब देना पड़ सकता है। लोकवाणी शिकायतों के प्रति किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’ एके द्विवेदी, डीएम
हरदोई। परेशान जनता और अफसरों के बीच सेतु का काम करके न्याय दिलाने वाली लोकवाणी अब शिथिलता की भेंट चढ़ती जा रही है। समीक्षाओं के बाद भी विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं देर रहे, जिससे दर्जनों विभाग न सिर्फ डिफाल्टर की सूची में दर्ज हो गए, बल्कि 200 से ऊपर लंबित शिकायतों का आंकड़ा पार करने के बाद बीएसए व डीआईओएस सूची में सबसे ऊपर नजर आ रहे हैं।
डीएम एके द्विवेदी ने सभी अफसरों को लोकवाणी से प्राप्त शिकायतों को वरीयता पर निस्तारित करने के निर्देश के साथ समय सीमा के भीतर शिकायतों को निस्तारित करने को भी कहा है, पर इसके बाद भी शिकायतों के निस्तारण में अफसर समय नहीं निकाल पा रहे हैं। समय सीमा के बाद भी आवेदन लंबित रहने के बाद डिफाल्टर की सूची में आ चुके हैं। डिफाल्टर की सूची में बीएसए की सबसे ज्यादा शिकायतें 247 लंबित हैं, जबकि इसी सूची में दूसरा नाम डीआईओएस का है, जिनके नाम 229 शिकायतें लंबित हैं। 192 शिकायतों के साथ तीसरे नंबर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली है। इसके बाद 159 शिकायतें लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संडीला, 151 शिकायतें पेंडिंग रखकर एसडीएम शाहाबाद।
147 शिकायतें लेकर एक्सईएन विद्युत वितरण खंड प्रथम, 132 शिकायतों के साथ एसडीएम हरदोई, 129 शिकायतें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शाहाबाद के नाम दर्ज हैं। डिफाल्टर सूची में सीएमओ 44, बीडीओ सांडी 37, डीडीओ 36, समाज कल्याण अधिकारी 36, प्रबंधक जिला बैंक 33, डीपीआरओ 29, एडीडीओ 26, डीपीओ 24, जिला प्रोबेशन अधिकारी 23, जिला पूर्ति अधिकारी 19, गन्ना अधिकारी 18, एलडीएम हरदोई 18, भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि विभाग 16, जिला आबकारी अधिकारी 16, परियोजना अधिकारी डूडा 14, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत 13 शिकायतें लंबित हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग के पास सबसे ज्यादा शिकायतें लंबित पड़ी हैं।
इंसेट---
‘जल्द ही लोकवाणी शिकायतों की समीक्षा की जाएगी। बहुत ज्यादा शिकायतों को समय सीमा के बाद भी लंबित रखने वाले अफसरों को जवाब देना पड़ सकता है। लोकवाणी शिकायतों के प्रति किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’ एके द्विवेदी, डीएम