हरदोई। सूबे की सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्याें में पारदर्शिता बनाए रखने को मंडलीय समीक्षा बैठक मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विकास के 87 प्रारूपों पर लखनऊ में समीक्षा की जाएगी। वहीं समीक्षा बैठक के बाद भूजल जागरूकता सप्ताह पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए कई प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे में विकास कार्याें पर कितनी एकाग्रता से कार्य कराया जा रहा है, इसको लेकर सीएम ने मंडलीय समीक्षा के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक माह के अंत तक राजधानी में ही की जाएगी, जिसको लेकर जिला स्तर से लेकर शासन के अधिकारियों में भी सतर्कता बनी हुई है। ऐसे में जहां एक ओर जिले पर मंडलीय समीक्षा बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर 10 जुलाई तक रिपोर्ट भेजने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मंडलायुक्त ने भी मुख्यमंत्री की बैठक से पहले समीक्षा बैठक के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ में 12 जुलाई को मंडलीय समीक्षा बैठक विकास के 87 प्रारूपों पर की जाएगी और इसी दौरान जून माह की प्रगति पर भी समीक्षा की जाएगी, जबकि मंडलीय समीक्षा के बाद 16 से 22 जुलाई के बीच मनाए जाने वाले भूजल जागरूकता सप्ताह पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। जिसमें जागरूकता के प्रयासों को एक अभियान का रूप देने के उद्देश्यों पर रणनीति तैैयार की जाएगी। जिसमें जिले से सीडीओ विकास कार्यों को बताएंगे।
हरदोई। सूबे की सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्याें में पारदर्शिता बनाए रखने को मंडलीय समीक्षा बैठक मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विकास के 87 प्रारूपों पर लखनऊ में समीक्षा की जाएगी। वहीं समीक्षा बैठक के बाद भूजल जागरूकता सप्ताह पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए कई प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे में विकास कार्याें पर कितनी एकाग्रता से कार्य कराया जा रहा है, इसको लेकर सीएम ने मंडलीय समीक्षा के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक माह के अंत तक राजधानी में ही की जाएगी, जिसको लेकर जिला स्तर से लेकर शासन के अधिकारियों में भी सतर्कता बनी हुई है। ऐसे में जहां एक ओर जिले पर मंडलीय समीक्षा बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर 10 जुलाई तक रिपोर्ट भेजने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मंडलायुक्त ने भी मुख्यमंत्री की बैठक से पहले समीक्षा बैठक के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ में 12 जुलाई को मंडलीय समीक्षा बैठक विकास के 87 प्रारूपों पर की जाएगी और इसी दौरान जून माह की प्रगति पर भी समीक्षा की जाएगी, जबकि मंडलीय समीक्षा के बाद 16 से 22 जुलाई के बीच मनाए जाने वाले भूजल जागरूकता सप्ताह पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। जिसमें जागरूकता के प्रयासों को एक अभियान का रूप देने के उद्देश्यों पर रणनीति तैैयार की जाएगी। जिसमें जिले से सीडीओ विकास कार्यों को बताएंगे।