{"_id":"37-141070","slug":"Hardoi-141070-37","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0913\u0938\u0940\u092c\u0940 \u091f\u094d\u0930\u0949\u0932\u0940 \u092b\u0941\u0902\u0915\u0928\u0947 \u0938\u0947 \u0906\u092a\u0942\u0930\u094d\u0924\u093f \u092a\u094d\u0930\u092d\u093e\u0935\u093f\u0924","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
ओसीबी ट्रॉली फुंकने से आपूर्ति प्रभावित
Hardoi
Published by:
Updated Tue, 09 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बघौली। पचकोहरा फीडर की ओसीबी मशीन की ट्राली फुंकने से क्षेत्र में बीते तीन साल से लोगाें को बिजली की आंख मिचौली जारी है। दो दर्जन से ज्यादा गांवों की आपूर्ति दूसरे गांव के फीडर से जुड़े होने से कोई फाल्ट होने पर अधिकांश गांवों में अंधेरा छा जाता है, जबकि विभाग अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
कराही उपकेंद्र के पचकोहरा फीडर की तीन वर्ष पूर्व खराब हुई मशीन को जिम्मेदारों ने अभी सही नहीं किया गया। बिजली विभाग की उदासीनता के चलते पचकोहरा फीडर की ओसीबी मशीन को दुरुस्त नहीं किया गया। फीडर से कराही, पुरवा, खंजनपुरवा, पचकोहरा, भैनामऊ, सिंधुआमऊ, पैढ़ापुर, पुनिया समेत दो दर्जन गांवों को आपूर्ति दी जाती है, पर मशीन खराब होने से क्षेत्र के दो दर्जन गांव ब्रम्हनाखेड़ा फीडर से जोड़ दिए गए हैं। ऐसे में यदि किसी गांव में फाल्ट होता है, तो क्षेत्र के सभी गांवों में आपूर्ति ठप हो जाती है।
कभी कभार तो लोड बढ़ने पर भी आपूर्ति ठप हो जाती है, जिससे लोगों को बिजली की आंख मिचौली से परेशान होना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि फीडर के ओसीबी मशीन की ट्राली खराब हो गई है, जिससे आपूर्ति नहीं की जा रही है। इस बाबत जेई अंबिका प्रसाद ने बताया कि मशीन को बदलने का स्टीमेट बन गया है, जल्द ही आपूर्ति सुधरवाई जाएगी।
बघौली। पचकोहरा फीडर की ओसीबी मशीन की ट्राली फुंकने से क्षेत्र में बीते तीन साल से लोगाें को बिजली की आंख मिचौली जारी है। दो दर्जन से ज्यादा गांवों की आपूर्ति दूसरे गांव के फीडर से जुड़े होने से कोई फाल्ट होने पर अधिकांश गांवों में अंधेरा छा जाता है, जबकि विभाग अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
कराही उपकेंद्र के पचकोहरा फीडर की तीन वर्ष पूर्व खराब हुई मशीन को जिम्मेदारों ने अभी सही नहीं किया गया। बिजली विभाग की उदासीनता के चलते पचकोहरा फीडर की ओसीबी मशीन को दुरुस्त नहीं किया गया। फीडर से कराही, पुरवा, खंजनपुरवा, पचकोहरा, भैनामऊ, सिंधुआमऊ, पैढ़ापुर, पुनिया समेत दो दर्जन गांवों को आपूर्ति दी जाती है, पर मशीन खराब होने से क्षेत्र के दो दर्जन गांव ब्रम्हनाखेड़ा फीडर से जोड़ दिए गए हैं। ऐसे में यदि किसी गांव में फाल्ट होता है, तो क्षेत्र के सभी गांवों में आपूर्ति ठप हो जाती है।
कभी कभार तो लोड बढ़ने पर भी आपूर्ति ठप हो जाती है, जिससे लोगों को बिजली की आंख मिचौली से परेशान होना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि फीडर के ओसीबी मशीन की ट्राली खराब हो गई है, जिससे आपूर्ति नहीं की जा रही है। इस बाबत जेई अंबिका प्रसाद ने बताया कि मशीन को बदलने का स्टीमेट बन गया है, जल्द ही आपूर्ति सुधरवाई जाएगी।