{"_id":"37-140829","slug":"Hardoi-140829-37","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u0948\u0902\u0915\u094b\u0902 \u0915\u0947 \u0907\u0928\u0915\u093e\u0930 \u0938\u0947 \u091b\u093e\u0924\u094d\u0930 \u092c\u0947\u0939\u093e\u0932","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बैंकों के इनकार से छात्र बेहाल
Hardoi
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
हरदोई। कानपुर विवि से बैक पेपर की परीक्षा देने को एक निजी बैंक द्वारा टोकन देने से मना करने पर छात्र न सिर्फ वहीं आंदोलित हो गए, बल्कि शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर अफसरों से शिकायत की और डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
कलक्ट्रेट पहुंचे आशुतोष पाठक, आशीष, राहुल अवस्थी का कहना है कि छात्र-छात्राओं को बैक पेपर के टोकन की जरूरत है। जिसके लिए कानपुर विवि द्वारा जिले की एक निजी बैंक को अधिकृत किया गया है, पर बैंक प्रबंधन टोकन देने से मना कर रहा है, जबकि शहर में कई दुकानों पर 555 का टोकन 850 रुपये में बिक रहा है। छात्रों ने इस बाबत डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट एसआरएल वर्मा को सौंप टोकन दिलवाने की मांग की है। इस मौके पर परीक्षित मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, अमित मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, रोहित, करन, सुशील गुप्ता, धीरज सिंह, शिवम सिंह आदि मौजूद थे।
हरदोई। कानपुर विवि से बैक पेपर की परीक्षा देने को एक निजी बैंक द्वारा टोकन देने से मना करने पर छात्र न सिर्फ वहीं आंदोलित हो गए, बल्कि शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर अफसरों से शिकायत की और डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
कलक्ट्रेट पहुंचे आशुतोष पाठक, आशीष, राहुल अवस्थी का कहना है कि छात्र-छात्राओं को बैक पेपर के टोकन की जरूरत है। जिसके लिए कानपुर विवि द्वारा जिले की एक निजी बैंक को अधिकृत किया गया है, पर बैंक प्रबंधन टोकन देने से मना कर रहा है, जबकि शहर में कई दुकानों पर 555 का टोकन 850 रुपये में बिक रहा है। छात्रों ने इस बाबत डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट एसआरएल वर्मा को सौंप टोकन दिलवाने की मांग की है। इस मौके पर परीक्षित मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, अमित मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, रोहित, करन, सुशील गुप्ता, धीरज सिंह, शिवम सिंह आदि मौजूद थे।