हरदोई। कछौना की एक ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा को लेकर सोशल आडिट के दौरान सीडीओ भी पहुंच गए। आडिट के दौरान बाकी सब तो ठीक मिला, पर कैशबुक में सभी इंट्री न होने पर नाराजगी जताई गई और कैशबुक ओके रखने को निर्देशित किया।
पतसेनी में मनरेगा के तहत सोशल आडिट किया गया। आडिट के दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 12-13 में सात लाख 92 हजार 319 की धनराशि मुहैया थी, जिसमें से एक लाख दो हजार 319 अवशेष था और छह लाख 90 हजार की धनराशि चालू वित्तीय वर्ष में प्राप्त हुई थी। वीडीओ सुधीर सिंह ने बताया कि अब तक छह लाख 62 हजार 711 की शत प्रतिशत एमआईएस फीडिंग कराई जा चुकी है। व्यय धनराशि में से श्रमांश रूप में चार लाख 28 हजार 500 रुपए और सामग्री के लिए दो लाख 34 हजार 211 रुपए व्यय किए गए हैं।
पतसेनी देहात में कुल 627 जाब कार्ड बने है। वीडीओ ने बताया कि 3428 मानव दिवस सृजित हुए हैं। ग्राम पंचायत का कुल लेबर बजट 13 लाख 84 हजार रुपए है। पंचायत में कु ल एक लाख 29 हजार रुपए की धनराशि व्यय हेतु अवशेष है। सीडीओ ने वीडीओ को निर्देशित किया कि कल से ही कार्य प्रारंभ कराते हुए जाब कार्ड धारकों को रोजगार प्रदान करने को निर्देशित किया। इसके साथ वीडीओ को इस बात के लिए भी निर्देशित किया गया कि कैशबुक ठीक ढंग से अद्यतन पूर्ण रखे तथा उसका मासिक बैंक से रिक न्सलेशन नियमित रूप से करवाना सुनिश्चित करें।