हरदोई। नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में सोमवार को ताला लटका देख छात्र मायूस होकर लौट गए। स्कूल के टीचरों को जनगणना में लगाए जाने के कारण सभी प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने चले गये। इस कारण स्कूलों में पूरे समय ताले लटकते रहे।
डीआई ने सुपरवाइजरों को स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए है। ज्ञात हो कि सोमवार से जातिगत जनगणना शुरू करने की कवायद शुरू हुई। इसके तहत प्रगणकों और सुपरवाइजरों को प्रेक्षागृह सभागार में प्रशिक्षण शुरू किया गया। नगर क्षेत्र में संचालित परिषदीय स्कूलों के सभी टीचरों की ड्यूटी जनगणना कार्य में लगा दी गई। किसी को प्रगणक तो किसी को सुपरवाइजर की जिम्मेदारी दी गई। स्कूल के टीचरों के अलावा शिक्षामित्रों की ड्यूटी भी लगा दी गई। इससे सोमवार को शहर के विद्यालय खोलने के लिए टीचर ही नहीं बचे।
नतीजन सोमवार को नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों में ताला लटकता रहा। ताला लगा होने के कारण छात्रों को मायूस होकर लौटना पड़ा। स्कूल के टीचरों ने स्कूल पर सूचना लिखकर कार्य की इतिश्री कर ली। इस संबंध में उपबेसिक शिक्षा अधिकारी तेज सिंह कमलवंशी ने बताया कि प्रथम दिन सभी टीचर प्रशिक्षण में चले गए थे। मंगलवार से सुपरवाइजरों को स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि मंगलवार से स्कूल खुलेंगे।
हरदोई। नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में सोमवार को ताला लटका देख छात्र मायूस होकर लौट गए। स्कूल के टीचरों को जनगणना में लगाए जाने के कारण सभी प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने चले गये। इस कारण स्कूलों में पूरे समय ताले लटकते रहे।
डीआई ने सुपरवाइजरों को स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए है। ज्ञात हो कि सोमवार से जातिगत जनगणना शुरू करने की कवायद शुरू हुई। इसके तहत प्रगणकों और सुपरवाइजरों को प्रेक्षागृह सभागार में प्रशिक्षण शुरू किया गया। नगर क्षेत्र में संचालित परिषदीय स्कूलों के सभी टीचरों की ड्यूटी जनगणना कार्य में लगा दी गई। किसी को प्रगणक तो किसी को सुपरवाइजर की जिम्मेदारी दी गई। स्कूल के टीचरों के अलावा शिक्षामित्रों की ड्यूटी भी लगा दी गई। इससे सोमवार को शहर के विद्यालय खोलने के लिए टीचर ही नहीं बचे।
नतीजन सोमवार को नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों में ताला लटकता रहा। ताला लगा होने के कारण छात्रों को मायूस होकर लौटना पड़ा। स्कूल के टीचरों ने स्कूल पर सूचना लिखकर कार्य की इतिश्री कर ली। इस संबंध में उपबेसिक शिक्षा अधिकारी तेज सिंह कमलवंशी ने बताया कि प्रथम दिन सभी टीचर प्रशिक्षण में चले गए थे। मंगलवार से सुपरवाइजरों को स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि मंगलवार से स्कूल खुलेंगे।