पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिलग्राम (हरदोई)। माघ पूर्णिमा स्नान को आए श्रद्धालुओं को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सोमवार को जानकारी होेने पर एसडीएम ने 1000 लीटर मिट्टी का तेल कल्पवास मेें मौजूद श्रद्धालुओं को वितरित करने को दो कोटेदारोें को जारी किया। इधर, मल्लावां क्षेत्र के बेरिया घाट पर भी 500 लीटर मिट्टी तेल का वितरण करने के निर्देश दिए।
राजघाट पर हर साल कल्पवासियों का जमावड़ा लगता है। इस समय कल्पवास में भक्तिपूर्ण माहौल के बीच स्नान, पूजा का सिलसिला जारी है, पर कल्पवासियों के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे साधु-संत ही नहीं आम श्रद्धालुओें को भी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कल्पवास में सर्वाधिक समस्या मिट्टी तेल न बांटने की उजागर हुई। इस बाबत सोमवार को एसडीएम रामकेर सिंह यादव ने कल्पवासियों के लिए राजघाट के नजदीकी दो कोटेदारों को 1000 लीटर मिट्टी तेल का अतिरिक्त कोटा जारी किया, जिसमें 500 लीटर कटरी बिछुइया के कोटेदार को और 500 लीटर कटरी परसोला कोटेदार को दिया गया।
इसके अलावा मल्लावां के बेरिया घाट के कोटेदार को निर्गत कर तत्काल उठान कर वितरण कराने के निर्देश दिए गए। उधर, इस उठान में अभी दो से तीन दिन का समय लग सकता है। तब तक कल्पवासियों को समस्याओं से यूं ही जूझते रहना होगा। उधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुशान ने क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद बताया कि राजघाट क्षेत्र मेें एक प्लाटून पीएसी तैनाती को रवाना की गई है।
बिलग्राम (हरदोई)। माघ पूर्णिमा स्नान को आए श्रद्धालुओं को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सोमवार को जानकारी होेने पर एसडीएम ने 1000 लीटर मिट्टी का तेल कल्पवास मेें मौजूद श्रद्धालुओं को वितरित करने को दो कोटेदारोें को जारी किया। इधर, मल्लावां क्षेत्र के बेरिया घाट पर भी 500 लीटर मिट्टी तेल का वितरण करने के निर्देश दिए।
राजघाट पर हर साल कल्पवासियों का जमावड़ा लगता है। इस समय कल्पवास में भक्तिपूर्ण माहौल के बीच स्नान, पूजा का सिलसिला जारी है, पर कल्पवासियों के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे साधु-संत ही नहीं आम श्रद्धालुओें को भी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कल्पवास में सर्वाधिक समस्या मिट्टी तेल न बांटने की उजागर हुई। इस बाबत सोमवार को एसडीएम रामकेर सिंह यादव ने कल्पवासियों के लिए राजघाट के नजदीकी दो कोटेदारों को 1000 लीटर मिट्टी तेल का अतिरिक्त कोटा जारी किया, जिसमें 500 लीटर कटरी बिछुइया के कोटेदार को और 500 लीटर कटरी परसोला कोटेदार को दिया गया।
इसके अलावा मल्लावां के बेरिया घाट के कोटेदार को निर्गत कर तत्काल उठान कर वितरण कराने के निर्देश दिए गए। उधर, इस उठान में अभी दो से तीन दिन का समय लग सकता है। तब तक कल्पवासियों को समस्याओं से यूं ही जूझते रहना होगा। उधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुशान ने क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद बताया कि राजघाट क्षेत्र मेें एक प्लाटून पीएसी तैनाती को रवाना की गई है।