पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हरदोई। जिले में 32 सौ की भर्ती पूरी प्रक्रिया पूरा करने के लिए आखिरकार बेसिक शिक्षा विभाग को सोमवार को सारी जिम्मेदारियां सौंप दी गई। शासन द्वारा विभाग को इस जिले के आवेदकों की एक सूची को भी मुहैया कराया गया है, जिसमें एक लाख 70 हजार आवेदकों का ब्योरा दिया गया। विभाग तक ब्योरा पहुंचने के बाद विभाग के जिम्मेदार सीडी को लोड करने एवं अग्रिम तैयारियों की रणनीति बनाने में जुटे रहे।
प्रदेश में 72 हजार 825 पदों पर टीचरों की भर्ती कराने की प्रक्रिया और तेज हो गई है। जिसके बाद शासन स्तर से पहले प्रदेश भर के जिलों के आवेदकों के नंबरों के अनुसार उनकी रैंक जारी कर दी गई थी। अब बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जिलेवार आवेदकों का पूरा ब्योरा बीएसए को सौंपा जा रहा है। सोमवार को जिले के जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में भी सीडी पहुंच गई। जिसमें जिले के एक लाख 70 हजार आवेदकों क ा ब्योरा मुहैया कराया गया। यानी इतने में से ही सामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं अन्य पिछड़ा व अनुसूचित जाति के आवेदकों को उनकी रैंक व उनके गुणांक के अनुसार छांटा जाएगा और कट आफ तैयार किया जाएगा।
इस पर काम शुरू कर दिया गया है जल्द ही नतीजे भी सामने होंगे। उधर, एक ओर शासन स्तर पर टीचर भर्ती का ही एक मुद्दा सबसे ऊपर लगा है और उसको पूरा करने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी को मालूम ही नहीं कि उनके विभाग में क्या आ रहा और क्या जा रहा। बताया गया कि विभाग में सुबह से ही सीडी के आने के बाद इसको प्रिंट करने का काम चल रहा था, तो दूसरी तरफ बीएसए किसी के भी पूछने पर अभी तक कुछ न मुहैया होने की बात कहते रहे। हालांकि, कुछ विभागीय लोगों का तर्क था कि एहतियात के तौर पर वह कुछ नहीं बता रहे।
उधर, जिले में प्रशिक्षु टीचर के पद पर भर्ती होने वाले 32 सौ प्रशिक्षु टीचरों को बंद व एकल स्कूलों में ही भेजा जाना है, जिसको लेकर पहले ही शासनादेश जारी किया जा चुका है। इसको लेकर काम तेज कर दिया गया है। सभी खंड शिक्षाधिकारियों से मांगी गई सूची को मंगाकर इन सूचियों की फीडिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है।
हरदोई। जिले में 32 सौ की भर्ती पूरी प्रक्रिया पूरा करने के लिए आखिरकार बेसिक शिक्षा विभाग को सोमवार को सारी जिम्मेदारियां सौंप दी गई। शासन द्वारा विभाग को इस जिले के आवेदकों की एक सूची को भी मुहैया कराया गया है, जिसमें एक लाख 70 हजार आवेदकों का ब्योरा दिया गया। विभाग तक ब्योरा पहुंचने के बाद विभाग के जिम्मेदार सीडी को लोड करने एवं अग्रिम तैयारियों की रणनीति बनाने में जुटे रहे।
प्रदेश में 72 हजार 825 पदों पर टीचरों की भर्ती कराने की प्रक्रिया और तेज हो गई है। जिसके बाद शासन स्तर से पहले प्रदेश भर के जिलों के आवेदकों के नंबरों के अनुसार उनकी रैंक जारी कर दी गई थी। अब बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जिलेवार आवेदकों का पूरा ब्योरा बीएसए को सौंपा जा रहा है। सोमवार को जिले के जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में भी सीडी पहुंच गई। जिसमें जिले के एक लाख 70 हजार आवेदकों क ा ब्योरा मुहैया कराया गया। यानी इतने में से ही सामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं अन्य पिछड़ा व अनुसूचित जाति के आवेदकों को उनकी रैंक व उनके गुणांक के अनुसार छांटा जाएगा और कट आफ तैयार किया जाएगा।
इस पर काम शुरू कर दिया गया है जल्द ही नतीजे भी सामने होंगे। उधर, एक ओर शासन स्तर पर टीचर भर्ती का ही एक मुद्दा सबसे ऊपर लगा है और उसको पूरा करने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी को मालूम ही नहीं कि उनके विभाग में क्या आ रहा और क्या जा रहा। बताया गया कि विभाग में सुबह से ही सीडी के आने के बाद इसको प्रिंट करने का काम चल रहा था, तो दूसरी तरफ बीएसए किसी के भी पूछने पर अभी तक कुछ न मुहैया होने की बात कहते रहे। हालांकि, कुछ विभागीय लोगों का तर्क था कि एहतियात के तौर पर वह कुछ नहीं बता रहे।
उधर, जिले में प्रशिक्षु टीचर के पद पर भर्ती होने वाले 32 सौ प्रशिक्षु टीचरों को बंद व एकल स्कूलों में ही भेजा जाना है, जिसको लेकर पहले ही शासनादेश जारी किया जा चुका है। इसको लेकर काम तेज कर दिया गया है। सभी खंड शिक्षाधिकारियों से मांगी गई सूची को मंगाकर इन सूचियों की फीडिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है।