पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पिहानी (हरदोई)। इसलामगंज में शुरू हुई पिहानी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच पंडरवा किला ने पिहानी को हराकर जीत लिया। उद्घाटन करते हुए एसओ विजय यादव ने कहा कि खेली बौद्धिक विकास का भी माध्यम होते हैं।
यादव ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाओं का प्रोत्साहन तो होता ही है, साथ ही आगे बढ़ने की ललक और मुकाबले करने की क्षमताएं भी पैदा होती हैं। इसके बाद शुरू हुए उद्घाटन मैच में पिहानी ने टास जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण किया। पंडरवा ने पिहानी को हराकर मैच जीत लिया। रविवार को अमीननगर (खीरी) व जलालनगर (शाहजहांपुर) के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अमीननगर के बैट्समैन ने शानदार खेल दिखाते हुए दर्शकोें का मनोरंजन किया। इंतजार ने 25 तथा सुल्तान ने 24 रन बनाए। पूरी टीम ने सौ रन बनाए।
जवाब में जलालनगर की टीम ने अच्छी शुरुआत की, पर मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद टीम की पकड़ ढीली पड़ गई। गुडडू ने 14 रन बनाए, पर कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका और पूरी टीम 61 के स्कोर पर ढेर हो गई। अमीन नगर ने यह मुकाबला 39 रन से जीत लिया। मैच अंपायर जीशान व कुदरत कुरैशी थे। इस मौके पर अयूब जफर, इलियासा कुरैशी, हनीफ खां हाजी नाजिम, गुडडू आफरीदी, फुरकान, हुमायूं जफर, आदिे मौजूद थे।
पिहानी (हरदोई)। इसलामगंज में शुरू हुई पिहानी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच पंडरवा किला ने पिहानी को हराकर जीत लिया। उद्घाटन करते हुए एसओ विजय यादव ने कहा कि खेली बौद्धिक विकास का भी माध्यम होते हैं।
यादव ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाओं का प्रोत्साहन तो होता ही है, साथ ही आगे बढ़ने की ललक और मुकाबले करने की क्षमताएं भी पैदा होती हैं। इसके बाद शुरू हुए उद्घाटन मैच में पिहानी ने टास जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण किया। पंडरवा ने पिहानी को हराकर मैच जीत लिया। रविवार को अमीननगर (खीरी) व जलालनगर (शाहजहांपुर) के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अमीननगर के बैट्समैन ने शानदार खेल दिखाते हुए दर्शकोें का मनोरंजन किया। इंतजार ने 25 तथा सुल्तान ने 24 रन बनाए। पूरी टीम ने सौ रन बनाए।
जवाब में जलालनगर की टीम ने अच्छी शुरुआत की, पर मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद टीम की पकड़ ढीली पड़ गई। गुडडू ने 14 रन बनाए, पर कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका और पूरी टीम 61 के स्कोर पर ढेर हो गई। अमीन नगर ने यह मुकाबला 39 रन से जीत लिया। मैच अंपायर जीशान व कुदरत कुरैशी थे। इस मौके पर अयूब जफर, इलियासा कुरैशी, हनीफ खां हाजी नाजिम, गुडडू आफरीदी, फुरकान, हुमायूं जफर, आदिे मौजूद थे।